रांची: 81 विधायकों वाले झारखंड विधानसभा में सत्तारूढ़ महागठबंधन की 2 विधानसभा सीट खाली हो जाने के बाद राज्यसभा चुनाव का समीकरण विपक्षी बीजेपी के लिए मजबूत होता नजर आ रहा है. राज्यसभा की खाली हुई 2 सीटों के लिए महागठबंधन ने दो और बीजेपी ने 1 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
एक विपक्ष और दो सत्ता पक्ष के उम्मीदवार हैं मैदान में
महागठबंधन की तरफ से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने शहजादा अनवर को मैदान में उतारा है. जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पार्टी के उम्मीदवार हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए बनाए गए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से जारी किए गए फॉर्म 7-बी में स्पष्ट रूप से तीनों उम्मीदवारों के नाम का उल्लेख है. तीनों उम्मीदवारों में एक समानता यह है कि तीनों झारखंड के हैं. सोरेन इससे पहले भी राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. जबकि दीपक प्रकाश और शहजादा अनवर राज्यसभा चुनाव के चुनावी समर में पहली बार भाग्य आजमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी में फिर बवाल, युवक की मौत के बाद कंटेनमेंट जोन से बाहर करने की मांग को लेकर हंगामा
यह समीकरण है झारखंड विधानसभा का
महागठबंधन के पक्ष में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद एकजुट होने का दावा कर रहे है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका विधानसभा सीट से इस्तीफा और कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह की मौत के बाद विधानसभा के आंकड़ों में तब्दीली हुई है. आंकड़ों के अनुसार अब झारखंड मुक्ति मोर्चा के 29, कांग्रेस के 15, राजद 1 और बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को मिलाकर महागठबंधन के पक्ष में 47 विधायक स्पष्ट तौर पर हैं. वहीं, बीजेपी की बात करें तो बीजेपी के 25 विधायक के अलावा आजसू के दो और बाबूलाल मरांडी को मिलाकर 28 का आंकड़ा बीजेपी के पास है. इन आंकड़ों के हिसाब से पक्ष और विपक्ष के खाते में एक-एक सीट तय मानी जा रही है.
सोरेन और दीपक प्रकाश हैं अपर हैंड में
शिबू सोरेन की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वहीं, दूसरे उम्मीदवार के लिए महागठबंधन को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. दरअसल राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए उम्मीदवार को 27 प्रथम वरीयता वाले वोटों की जरूरत होगी. ऐसे में सत्ता पक्ष एक सीट के लिए निश्चिंत है. वहीं, दूसरी सीट पर बीजेपी की दावेदारी मजबूत है. बता दें कि जिन दो राज्यसभा सांसदों की सीटें खाली हुई है. उनमें से एक राजद के प्रेमचंद गुप्ता है और दूसरे निर्दलीय परिमल नथवाणी हैं. नथवाणी दो बार झारखंड से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. राज्य में कुल 6 राज्यसभा सीटें हैं. बाकी की चार सीटों पर बीजेपी के महेश पोद्दार, मुख्तार अब्बास नकवी और समीर उरांव के अलावा कांग्रेस के धीरज साहू सांसद हैं.