रांची: इस बार रांची जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद में महिलाओं ने बाजी मारी है. रांची जिला परिषद अध्यक्ष पद पर निर्मला भगत ने कब्जा जमाया है. तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर बिना देवी विजयी हुई है. निर्मला भगत को 36 वोट में से 28 वोट मिले हैं. जबकि उपाध्यक्ष पद पर बीना देवी को 20 वोट मिले हैं. दोनों प्रत्याशी विजई घोषित किए गए हैं.
उपायुक्त की मौजूदगी में चयनित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई गई. इस चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई थी. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद गैर राजनीतिक है. इसके बावजूद राजनीतिक दलों ने अपने समर्थकों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. जानकारी मिल रही है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जीते प्रत्याशी दोनों ही आजसू पार्टी के समर्थन से ही जीत हासिल की है. जीत के बाद दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने विजई जुलूस निकाला.