रांची: कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में चुनाव आयोग ने 2 एसडीओ समेत 3 अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया है. चास, बुंडू के एसडीओ और बड़कागांव में तैनात डीएसपी को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद कोई सुधार नहीं करने पर चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने इन सभी को हटाने का आदेश दे दिया है.
बोकारो जिले के चास एसडीओ विजय कुमार और रांची के बुंडू एसडीओ राजेश कुमार साह को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करने का निर्देश दिया गया था. वहीं हजारीबाग के बड़कागांव इलाके में तैनात डीएसपी अनिल कुमार सिंह को भी हटा दिया गया है. अब चास के एसडीओ के रूप में 2017 बैच के आईएएस शशि भूषण सिंह को नियुक्त किया गया है. वहीं, उसी बैच के आईएएस अधिकारी उत्कर्ष गुप्ता बुंडू के नए एसडीओ के रूप में तैनात किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- चार नक्सलियों को विभिन्न धाराओं में सजा, जिला जज चतुर्थ ध्रुव चंद्र मिश्र की अदालत ने सुनाया फैसला
वहीं, नेतरहाट स्थित जंगल वारफेयर स्कूल में पदस्थापित भूपेंद्र कुमार राउत बड़कागांव के नए डीएसपी होंगे. चुनाव आयोग ने इससे संबंधित आदेश दे दिया है. तीनों अधिकारियों के पदस्थापन से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. दरअसल तत्कालीन डीएसपी अनिल कुमार सिंह के ऊपर बड़कागांव की मौजूदा विधायक निर्मला देवी ने एक दल विशेष के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया था. इसके अलावा चुनाव आयोग ने लातेहार में हुए नक्सली हमले को लेकर पलामू के पिपरा थाना प्रभारी एम कुद्दुस और लातेहार के चंदवा थाना प्रभारी मोहन पांडे को भी सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि उस इलाके में 2 दिन पहले हुए नक्सली हमले में 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.