रांचीः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में राजनीतिक दलों ने तैयारी में अपनी ताकत झोंक रहे हैं. दूसरी ओर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. चुनाव आयोग के निर्देश पर झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, झारखंड में शत-प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों का दौर तेज हो गया है. एक तरफ राजनीतिक दल अपने अभियान में तेजी दिखा रहे हैं. दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी प्रत्येक लोकसभा सीट में शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारी में जुट गयी है. इसके अलावा शत-प्रतिशत मतदान को लेकर चुनाव आयोग एक रणनीति के तहत काम कर रही है. इन्हीं सब विषयों और तैयारियों को लेकर शनिवार को रांची के एटीआई सभागार में तमाम जिलों के डीसी और उप निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक चुनाव आयोग ने बुलाई है.
यह बैठक 11 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में जिलों की सुरक्षा व्यवस्था, लोकसभा क्षेत्रों की भौगोलिक संरचना, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की व्यवस्था, जिले में दलगत स्थिति, नेताओं की भूमिका समेत अन्य कई विषयों पर चर्चा होने के आसार हैं. इसके अलावा जिलों में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कार्य की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा के अलावा चुनाव से जुड़ी अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी.
निर्वाचन आयोग की तैयारी जारीः इसे पहले भारत चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश में लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं. जिसमें अर्बन क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया. इसके अलावा प्रत्येक जिले में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित होने वाले नए वोटर लिस्ट के आधार पर ही लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर नये मतदाताओं को भी जोड़ने के लिए निर्वाचन आयोग काम कर रहा है.