रांचीः प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव में शुरूआत के 2 घंटे के बाद मतदान को लेकर चुनाव आयोग काफी उत्साहित है. राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि शुरुआती मत प्रतिशत से ऐसा लगता है कि इस बार पिछले विधानसभा चुनावों से ज्यादा वोटिंग होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पूरी कोशिश की है कि वोटर घर से बाहर निकले और उसका नतीजा दिख रहा है.
शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि झारखंड में मौसम बदला है और ठंड पड़ रही है, इसके बावजूद अगर मतदाता घर से निकल कर वोटिंग कर रहे हैं, तो यह उत्साहवर्धक है. शुरुआती 2 घंटों के मत प्रतिशत पर नजर डालें, तो सबसे अधिक मत प्रतिशत सिंदरी में रिकॉर्ड किया गया है, जहां 9 बजे तक 15.29 फीसदी वोटिंग हुई है.
ये भी पढ़ें-देवघरः मतदान केंद्रों में पहुंच रहे मतदाता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
5 सीटों पर 3 और बाकी में 5 बजे तक मतदान
पिछले 3 चरणों में प्रदेश के 81 इलेक्टेड विधानसभा सीटों में से 50 पर मतदान हो चुका है. चौथे चरण में 15 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग चल रही है. उन 15 में से 5 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां 3 बजे मतदान समाप्त हो जाएगा जबकि बाकी असेंबली एरिया में मतदान 5 बजे तक चलेगा.
ये भी पढ़ें-Jharkhand assembly election 2019: धनबाद में मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण ये सीटें
राजनीतिक दृष्टिकोण से सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए यह चरण अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, वजह 2014 के आंकड़ों के हिसाब से इन 15 में से 12 सीटों पर बीजेपी के विधायक रहे हैं.