रामगढ़/रांची: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी पिछले दो दिनों से रामगढ़ में कैंप कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय भी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. दोनों पार्टियों के प्रभारी चुनावी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों से मिलकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश में लगे हैं.
कांग्रेस प्रभारी का कार्यक्रम: कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार दोपहर रांची पहुंचेंगे, जहां से सीधे रामगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. रामगढ़ के जिमखाना क्लब में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार को अविनाश पांडेय चुनावी सभा के साथ-साथ तीन अलग-अलग जगहों पर नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. दोपहर में पोचरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद चितरपुर में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार को ही दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे गोला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, फिर शाम पांच बजे दुलमी में प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे.
-
झारखण्ड प्रदेश के रामगढ़ (23) में आगामी उपचुनाव के उपलक्ष में मेरे दो दिवसीय चुनावी दौरे के पहले दिन का कार्यक्रम ।@INCJharkhand pic.twitter.com/0ICJljcV1i
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) February 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">झारखण्ड प्रदेश के रामगढ़ (23) में आगामी उपचुनाव के उपलक्ष में मेरे दो दिवसीय चुनावी दौरे के पहले दिन का कार्यक्रम ।@INCJharkhand pic.twitter.com/0ICJljcV1i
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) February 19, 2023झारखण्ड प्रदेश के रामगढ़ (23) में आगामी उपचुनाव के उपलक्ष में मेरे दो दिवसीय चुनावी दौरे के पहले दिन का कार्यक्रम ।@INCJharkhand pic.twitter.com/0ICJljcV1i
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) February 19, 2023
बीजेपी प्रभारी का कार्यक्रम: बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी इन दिनों झारखंड दौरे पर हैं और रामगढ़ में कैंप कर रहे हैं. सोमवार को चितरपुर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इससे पहले रविवार को लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला और कैंट में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए जीत की ओर अग्रसर है.
-
आज झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत गोला मंडल एवं रामगढ़ कैंट मंडल में व अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। रामगढ़ उपचुनाव में भाजपा आजसू गठबंधन विजय की ओर अग्रसर है। pic.twitter.com/1hMaaRCfRI
— Dr. Laxmikant Bajpai (@LKBajpaiBJP) February 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत गोला मंडल एवं रामगढ़ कैंट मंडल में व अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। रामगढ़ उपचुनाव में भाजपा आजसू गठबंधन विजय की ओर अग्रसर है। pic.twitter.com/1hMaaRCfRI
— Dr. Laxmikant Bajpai (@LKBajpaiBJP) February 19, 2023आज झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत गोला मंडल एवं रामगढ़ कैंट मंडल में व अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। रामगढ़ उपचुनाव में भाजपा आजसू गठबंधन विजय की ओर अग्रसर है। pic.twitter.com/1hMaaRCfRI
— Dr. Laxmikant Bajpai (@LKBajpaiBJP) February 19, 2023
गोला और चितरपुर है महत्वपूर्ण: रामगढ़ उपचुनाव में गोला और चितपुर क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. इस क्षेत्र में यूपीए और एनडीए दोनों ओर से जोर लगाया जा रहा है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और अविनाश पांडेय दोनों अलग-अलग समय में यहां पर अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनता का मूड भांप रहे हैं.