गुमला: जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के अकरा गुनरीटोली में शनिवार की देर शाम अंधविश्वास के कारण नंदा उरांव नाम के एक बुजुर्ग की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि घटना के समय नंदा उरांव बकरी चराने गया था. गांव के ही सोमरा उरांव नाम के एक शख्स ने टांगी से उस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी गिरफ्तार
घटना के संबंध में बसिया सर्किल इंस्पेक्टर बैजू राव ने फोन पर बताया कि नंदा उरांव नाम के एक 65-70 वर्षीय बुजुर्ग की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी सोमरा उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो नक्सलियों को गोली लगने की सूचना
अंधविश्वास में की हत्या
सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि हत्या के आरोपी सोमरा उरांव ने नंदा उरांव की हत्या करने का जुर्म कबूल किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी बताया कि उसके बेटे की एक सप्ताह पूर्व सांप के काटने से मौत हो गई थी. जिसके कारण उसे लगता था कि नंदा उराव ने तंत्र-मंत्र से सांप को भूत बनाकर उसके बेटे को कटवा दिया, जिसके कारण उसके बेटे की मौत हो गई. इसी बदले की भावना से उसने नंदा उरांव की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.