रांची: लोगों के जीवन में इंटरनेट एक अहम हिस्सा बन गया है. इंटरनेट के बिना हर चीज अधूरी है. अब तो घरों में स्मार्ट टीवी के जरिए ही अधिकतर लोग विभिन्न प्रसारण देखते हैं. वह भी इंटरनेट के जरिए ही. शुक्रवार को रांची में बवाल के बाद जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दिया. जिसका खासा असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Ranchi violence: शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, रांची में धारा 144 लागू
शुक्रवार को राजधानी रांची में एक समुदाय विशेष द्वारा प्रदर्शन किया गया और उसके बाद यह प्रदर्शन हिसंक घटना में तब्दील हो गया. लगातार मामले को लेकर शहर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अफवाहों का बाजार गर्म हो रहा था. तरह तरह की अफवाह फैल रही थी. इन अफवाह पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवा को राजधानी रांची के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी रोक लगा दी गई है और इसके बाद इसका असर लोगों पर भी देखने को मिल रहा है.
ईटीवी भारत टीम ने ऐसे ही अलग-अलग वर्ग के लोगों से बातचीत की है. उनकी मानें तो इंटरनेट सेवा जीवन का एक अहम हिस्सा है और इसके बंद होने से कई परेशानियां सामने आ जाती हैं. व्यवसाय के साथ-साथ न्यूज एजेंसी पर भी इसका असर पड़ा है. ऑनलाइन मीडिया संचालित करने वाले विभिन्न वेब पोर्टल पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. लोगों की माने तो इंटरनेट सेवा बंद होने से खासा असर पड़ा है.