ETV Bharat / state

अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर कोरोना का प्रभाव, रांची में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार प्रभावित

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 3:36 PM IST

Updated : May 23, 2020, 5:36 PM IST

अक्षय तृतीया के अवसर पर देश सहित झारखंड के बाजारों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ होती थी, लेकिन इस साल कोरोना के प्रभाव के कारण पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. हर साल राजधानी रांची में इस अवसर पर लगभग 100 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय होता था, लेकिन इसबार सारा धंधा चौपट हो गया है.

Effect of corona on auspicious time of Akshaya Tritiya in ranchi
अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर कोरोना का प्रभाव

रांची: हर वर्ष अक्षय तृतीया में राजधानी में बाजार ग्राहकों के लिए सज-धज कर तैयार रहता था, लेकिन इस साल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देश समेत झारखंड में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में देशभर में अक्षय तृतीया के दिन सन्नाटा पसरा हुआ है. राजधानी रांची के बाजार और सड़कों पर लॉकडाउन का असर भी दिख रहा है, शहर के सभी बाजार बंद पड़े हैं.

राजधानी में लॉकडाउन के कारण सोना-चांदी व्यवसाय समेत अन्य व्यवसाय में इस बार नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है. हालांकि साल 2019 में अक्षय तृतीया का बाजार 100 करोड़ के आसपास था. ऐसे में इस बार भी 100 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय होने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना वायरस ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया है.

100 करोड़ का कारोबार प्रभावित

अक्षय तृतीया में सोना-चांदी की खरीदारी का विशेष महत्व रहता है. इसके साथ ही होम फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी जमकर खरीदारी होती है और विशेष छूट भी ग्राहकों को दिया जाता है, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप ने अक्षय तृतीय के रौनक को खत्म कर दिया है. पिछले साल अक्षय तृतीया के बाजार के अनुसार इस बार राजधानी रांची में सौ करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ है.

वहीं कुछ ऑटोमोबाइल्स शोरूम की तरफ से बुकिंग भी ली जा रही है. राजधानी के प्रेमसंस बजाज और प्रेमसंस होंडा के निदेशक अभिषेक राजगढ़िया ने कहा है कि कई लोग अक्षय तृतीया में सोने-चांदी के गहने के साथ साथ अन्य समानों की भी खरीदारी करते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के कारण से शोरूम बंद है, लेकिन शोरूम की तरफ से कस्टमर को कॉल कर उनका हालचाल लिया जा रहा है, साथ ही बुकिंग भी ली जा रही हैं. उन्होंने कहा है कि फैक्ट्री में नए प्रोडक्शन बनने बंद है, लेकिन उम्मीद है कि लॉकडाउन खुलने के बाद प्रोडक्शन शुरू होगा और कस्टमर को डिलीवरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से बुकिंग ली जा रही है.

इसे भी पढे़ं:- रांची रेल मंडल ने चलाया जागरुकता अभियान, 1650 जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच पंहुचाया सहयोग

वहीं झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र और राज्य सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ कई योजनाएं चला रही है, ताकि देश कोरोना के खिलाफ जंग को जीत सके और वर्तमान में व्यवसाय से ज्यादा जरूरी जिंदगी है. ऐसे में व्यवसायी भी चाहते हैं कि जिंदगी पटरी पर आ जाए. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर पूरे राज्य की बात करें तो वर्तमान में हजारों करोड़ों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है और राजधानी रांची में अक्षय तृतिया के मौके पर 100 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ है, लेकिन अभी व्यवसाय से जरूरी जिंदगी है. व्यवसायिक गतिविधियों से पहले अपने जान की सुरक्षा करनी है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना के संक्रमण की रोकथाम और लोगों की जान बचाते हुए व्यवसाय को भी पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं और यह प्रयास सफल होगा. उन्होंने कहा कि व्यवसायी वर्ग केंद्र और राज्य सरकार के साथ है.

रांची: हर वर्ष अक्षय तृतीया में राजधानी में बाजार ग्राहकों के लिए सज-धज कर तैयार रहता था, लेकिन इस साल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देश समेत झारखंड में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में देशभर में अक्षय तृतीया के दिन सन्नाटा पसरा हुआ है. राजधानी रांची के बाजार और सड़कों पर लॉकडाउन का असर भी दिख रहा है, शहर के सभी बाजार बंद पड़े हैं.

राजधानी में लॉकडाउन के कारण सोना-चांदी व्यवसाय समेत अन्य व्यवसाय में इस बार नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है. हालांकि साल 2019 में अक्षय तृतीया का बाजार 100 करोड़ के आसपास था. ऐसे में इस बार भी 100 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय होने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना वायरस ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया है.

100 करोड़ का कारोबार प्रभावित

अक्षय तृतीया में सोना-चांदी की खरीदारी का विशेष महत्व रहता है. इसके साथ ही होम फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी जमकर खरीदारी होती है और विशेष छूट भी ग्राहकों को दिया जाता है, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप ने अक्षय तृतीय के रौनक को खत्म कर दिया है. पिछले साल अक्षय तृतीया के बाजार के अनुसार इस बार राजधानी रांची में सौ करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ है.

वहीं कुछ ऑटोमोबाइल्स शोरूम की तरफ से बुकिंग भी ली जा रही है. राजधानी के प्रेमसंस बजाज और प्रेमसंस होंडा के निदेशक अभिषेक राजगढ़िया ने कहा है कि कई लोग अक्षय तृतीया में सोने-चांदी के गहने के साथ साथ अन्य समानों की भी खरीदारी करते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के कारण से शोरूम बंद है, लेकिन शोरूम की तरफ से कस्टमर को कॉल कर उनका हालचाल लिया जा रहा है, साथ ही बुकिंग भी ली जा रही हैं. उन्होंने कहा है कि फैक्ट्री में नए प्रोडक्शन बनने बंद है, लेकिन उम्मीद है कि लॉकडाउन खुलने के बाद प्रोडक्शन शुरू होगा और कस्टमर को डिलीवरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से बुकिंग ली जा रही है.

इसे भी पढे़ं:- रांची रेल मंडल ने चलाया जागरुकता अभियान, 1650 जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच पंहुचाया सहयोग

वहीं झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र और राज्य सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ कई योजनाएं चला रही है, ताकि देश कोरोना के खिलाफ जंग को जीत सके और वर्तमान में व्यवसाय से ज्यादा जरूरी जिंदगी है. ऐसे में व्यवसायी भी चाहते हैं कि जिंदगी पटरी पर आ जाए. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर पूरे राज्य की बात करें तो वर्तमान में हजारों करोड़ों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है और राजधानी रांची में अक्षय तृतिया के मौके पर 100 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ है, लेकिन अभी व्यवसाय से जरूरी जिंदगी है. व्यवसायिक गतिविधियों से पहले अपने जान की सुरक्षा करनी है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना के संक्रमण की रोकथाम और लोगों की जान बचाते हुए व्यवसाय को भी पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं और यह प्रयास सफल होगा. उन्होंने कहा कि व्यवसायी वर्ग केंद्र और राज्य सरकार के साथ है.

Last Updated : May 23, 2020, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.