रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को कहा कि जल्द ही राज्य सरकार पारा शिक्षकों के लिए नियमावली बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि इससे लंबा नहीं खींचा जाना है.
पारा शिक्षकों ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात
लंबे समय से अपनी नौकरी के नियमितीकरण और वेतनमान की मांग के लिए आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से बुधवार को मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री ने यह बात कहीं. उन्होंने कहा कि इस बाबत जो कमिटी बनी थी, उसकी बैठक में भी उन सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई है, जिस पर पारा शिक्षकों को आपत्ति है. वहीं गढ़वा में स्कूली छात्रा के गर्भवती होने के मामले के संबंध में शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह खुद इसकी जांच करने गए थे. उन्होंने सीधा निर्देश दिया है कि दोषी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.
स्कूल में बंटे टैब से हटे पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो और संदेश
जगरनाथ महतो ने कहा कि मुख्य सचिव को विभाग ने पत्र भेजकर साफ तौर पर कहा है कि स्कूलों में पिछली सरकार ने जो टैबलेट बांटे थे. उसमें से पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो और उनके मैसेज को डिलीट कर दिया जाए. उन्होंने कहा इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं. साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर इसे हटाने से टैब बेकार हो जाएगा तो वैसे तकनीकी कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने इस तरह की प्रोग्रामिंग की. उन्होंने कहा कि आंदोलन करने वाले पारा शिक्षकों के खिलाफ पिछली सरकार में मामले दर्ज कराए थे. उन्हें वापस करने के लिए पहले अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि बंद स्कूल भी खोलने पर सरकार विचार कर रही है. साथ ही प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के नाम पर कथित दोहन पर भी लगाम लगाई जाएगी.
15 मार्च तक स्कूल के पहुंचेंगी किताबें
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार के विधानसभा सत्र में यह सवाल नहीं उठेगा कि स्कूलों में किताबें छात्रों के हाथों तक नहीं पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं कि 15 मार्च तक हर हाल में स्कूलों में किताबें पहुंचा दी जाएं.