ETV Bharat / state

ईडी ने मिड डे मील घोटाले के आरोपी संजय तिवारी पर कसा शिकंजा, रांची पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा पत्र - झारखंड न्यूज

महंगी गाड़ियों के शौकीन संजय तिवारी पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मिड डे मील योजना में करोड़ों रुपए का घोटाला करने के आरोपी भानू कंस्ट्रक्शन के संचालक संजय तिवारी पर एफआईआर दर्ज करने के लिए ईडी ने रांची पुलिस को पत्र लिखा है. पत्र मिलने के बाद रांची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

ED Wrote Letter To Ranch Police
ED Office Ranchi
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 10:08 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 10:18 PM IST

रांचीः झारखंड में मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) योजना के 100 करोड़ रुपए को फर्जी तरीके से बैंक खातों में ट्रांसफर करने के आरोपी संजय तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए ईडी ने रांची पुलिस को पत्र लिखा है. बताया जाता है कि आरोपी संजय तिवारी ने कई गाड़ियां खरीदी थी और मिड डे मील के पैसों से गाड़ियों का लोन भरता था. साथ ही आरोपी संजय तिवारी के द्वारा कई वाहनों में फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाए गए थे. संजय एनएचएआई के फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करता था. बताया जाता है कि आरोपी ने 50 से अधिक महंगी गाड़ियां खरीदी थी. संजय तिवारी पर मनी लाउंड्रिंग के सहारे संपत्ति बनाने और बैंक का कर्ज चुकाने का आरोप है.

ये भी पढे़ं-अवैध खनन मामलाः ई़डी दफ्तर में हेमंत सोरेन, ED के सवाल सीएम के जवाब

गाड़ियों में फर्जी नंबर प्लेट लगाने और फर्जी पहचान पत्र इस्तेमाल करने का मामलाः ईडी की टीम ने जब संजय तिवारी के यहां छापेमारी की थी तब उसके घर के कई महंगी गाड़ियां जब्त की गई थी. सभी गाड़ियों में फर्जी नंबर प्लेट पाया गया था. इस दौरान ईडी की टीम ने उसके घर से एनएचएआई का फर्जी पहचान पत्र भी जब्त किया था. इस मामले में अब ईडी ने अलग से संजय तिवारी पर केस करने के लिए रांची पुलिस को पत्र भेजा है.

ईडी ने क्या पाया था अपनी जांच मेंः ईडी ने जांच में पाया था कि संजय तिवारी मनी लाउंड्रिंग के लिए फर्जी पहचान पत्र और फर्जी रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों का इस्तेमाल किया करता था. साल 2017 में भानू कंस्ट्रक्शन के संचालक संजय तिवारी ने फर्जी तरीके से मिड डे मील ऑथोरिटी के पैसे अपने खाते में जमा करवा लिए थे. इसके बाद इन पैसों को अन्य कई खातों में भेज दिया गया था. इस मामले में सीबीआई अलग से जांच कर रही थी. सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर ईडी ने मनी लाउंड्रिंग की जांच शुरू की थी.वहीं पत्र मिलने के बाद रांची पुलिस केस करने की तैयारी में जुट गई है.

रांचीः झारखंड में मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) योजना के 100 करोड़ रुपए को फर्जी तरीके से बैंक खातों में ट्रांसफर करने के आरोपी संजय तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए ईडी ने रांची पुलिस को पत्र लिखा है. बताया जाता है कि आरोपी संजय तिवारी ने कई गाड़ियां खरीदी थी और मिड डे मील के पैसों से गाड़ियों का लोन भरता था. साथ ही आरोपी संजय तिवारी के द्वारा कई वाहनों में फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाए गए थे. संजय एनएचएआई के फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करता था. बताया जाता है कि आरोपी ने 50 से अधिक महंगी गाड़ियां खरीदी थी. संजय तिवारी पर मनी लाउंड्रिंग के सहारे संपत्ति बनाने और बैंक का कर्ज चुकाने का आरोप है.

ये भी पढे़ं-अवैध खनन मामलाः ई़डी दफ्तर में हेमंत सोरेन, ED के सवाल सीएम के जवाब

गाड़ियों में फर्जी नंबर प्लेट लगाने और फर्जी पहचान पत्र इस्तेमाल करने का मामलाः ईडी की टीम ने जब संजय तिवारी के यहां छापेमारी की थी तब उसके घर के कई महंगी गाड़ियां जब्त की गई थी. सभी गाड़ियों में फर्जी नंबर प्लेट पाया गया था. इस दौरान ईडी की टीम ने उसके घर से एनएचएआई का फर्जी पहचान पत्र भी जब्त किया था. इस मामले में अब ईडी ने अलग से संजय तिवारी पर केस करने के लिए रांची पुलिस को पत्र भेजा है.

ईडी ने क्या पाया था अपनी जांच मेंः ईडी ने जांच में पाया था कि संजय तिवारी मनी लाउंड्रिंग के लिए फर्जी पहचान पत्र और फर्जी रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों का इस्तेमाल किया करता था. साल 2017 में भानू कंस्ट्रक्शन के संचालक संजय तिवारी ने फर्जी तरीके से मिड डे मील ऑथोरिटी के पैसे अपने खाते में जमा करवा लिए थे. इसके बाद इन पैसों को अन्य कई खातों में भेज दिया गया था. इस मामले में सीबीआई अलग से जांच कर रही थी. सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर ईडी ने मनी लाउंड्रिंग की जांच शुरू की थी.वहीं पत्र मिलने के बाद रांची पुलिस केस करने की तैयारी में जुट गई है.

Last Updated : Jan 16, 2023, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.