रांची: झारखंड के साहिबगंज में हुए अवैध खनन से जुड़े घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा के सहयोगियों की मुसीबत बढ़ने वाली है. साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन के जरिए हुई मनी लाउंड्रिंग केस में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत में रहने के बावजूद मुलाकात करने वाले ईडी के राडार पर हैं. सोमवार को रांची के ईडी जोनल कार्यालय में रिटायर्ड डीएसपी यज्ञनारायण तिवारी और दरोगा प्रयाग दास से पूछताछ की जाएगी. दोनों को सोमवार की सुबह एजेंसी के दफ्तर में 11 बजे सुबह तलब किया गया है.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: ईडी के सामने पेश नहीं हुए रिटायर्ड डीएसपी, एजेंसी ने दोबारा जारी किया समन
क्या है पूरा मामला: सोमवार को रांची के ईडी जोनल कार्यालय में रिटायर्ड डीएसपी और पूर्व में साहिबगंज में पोस्टेड रहे यज्ञनारायण तिवारी से पूछताछ की जाएगी. पहली बार समन जारी किए जाने पर यज्ञनारायण तिवारी ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. ऐसे में ईडी ने उन्हें दुबारा समन भेजकर रांची जोनल आफिस में दिन के 11 बजे तलब किया है. यज्ञनारायण तिवारी पहले समन पर पुलिस मुख्यालय से राय लेने के बाद उपस्थित होने बात कह अनुपस्थित रहे थे.
दरोगा प्रयाग दास से भी पूछताछ: दूसरी तरफ सोमवार को ही रांची बरियातू थाने में पोस्टेड 2012 बैच के दरोगा प्रयाग दास से भी ईडी पूछताछ करेगी. प्रयाग दास भी रिम्स में पंकज मिश्रा से पेईंग वार्ड में मुलाकात कर चुके हैं. सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद ईडी ने प्रयाग दास को समन भेज कर सोमवार को 11 बजे बुलाया है. यज्ञनारायण तिवारी की तरह ही प्रयाग दास पर भी पंकज मिश्रा से अवैध तरीके से मुलाकात के मामले में समन किया गया है.
कई लोगों ने की थी पंकज मिश्रा से मुलाकात: गौरतलब है कि ईडी के द्वारा गिरफ्तार करने के बाद मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जेल से इलाज के लिए न्यायिक हिरासत में ही रिम्स के पेइंग वार्ड में कई महीनों तक भर्ती रहे थे. ईडी के जांच में यह बात सामने आई थी कि पंकज मिश्रा ने रिम्स के कॉटेज में रहते हुए फोन का इस्तेमाल किया था, साथ ही कई लोगों से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात की थी. इस दौरान रिम्स में कैदी ड्यूटी में तैनात जवानों के रोस्टर की मांग भी ईडी ने की थी. जिसे रांची पुलिस के द्वारा ईडी को उपलब्ध भी करवा दिया गया था.