रांचीः ईडी के द्वारा गिरफ्त में आए चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को वाहन उपलब्ध करवाने वाले ठेकेदार भी अब ईडी के रडार पर आ गए हैं. ईडी ने ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को गाड़ी उपलब्ध कराने वाले ठेकेदारों को समन भेज दिया है. वाहन उपलब्ध करवाने वाले ठेकेदारों को 28 फरवरी ईडी कार्यालय बुलाया गया है.
छापेमारी में बरामद हुए थे वाहनः ईडी की छापेमारी के दौरान वीरेंद्र राम के पास से मेसर्स परमानंद सिंह बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड टोयोटा फार्चूनर सिग्मा चार और राजेश कुमार कंस्ट्रक्शन की इनोवा कार बरामद की गई थी. राजेश कंस्ट्रक्शन की इनोवा पर तो बकायदा झारखंड सरकार का बोर्ड लगाकर वीरेंद्र राम चला करते थे. ईडी दोनों ठेकेदारों से पूछेगी कि आखिर क्यों उन्होंने अपने वाहन वीरेंद्र राम को दिए थे. कमीशनखोरी और लेन देन की पहलूओं पर भी दोनों ठेका फर्म के संचालकों से पूछताछ होगी.
सीएम के सुरक्षा प्रभारी से भी होगी मंगलवार को पूछताछः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में तैनात सुरक्षागार्ड श्यामल होरो और मुकेश कुमार के एके 47 प्रेम प्रकाश के आवास से बरामदगी मामले में ईडी मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी विमल कुमार से पूछताछ करेगी. ईडी ने समन भेजकर विमल को ईडी के रांची जोनल आफिस में दिन के 11 बजे बुलाया है. गौरतलब है कि सत्ता के गलियारों में चर्चित पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के यहां ईडी ने जब 1000 करोड़ के अवैध खनन से जुड़े केस में छापेमारी की थी, तब उसके ठिकानों से एके 47 और 60 कारतूस मिले थे. बाद में यह बात सामने आयी थी कि सीएम हाउस की सुरक्षा में तैनात जवाब अवैध तरीके से प्रेम प्रकाश के साथ ड्यूटी करते थे. सभी मामले को लेकर सीएम के सुरक्षा प्रभारी से पूछताछ की जाएगी.