ETV Bharat / state

Engineer in Custody: चीफ इंजीनियर को अपने साथ ले गई ईडी, एजेंसी के दफ्तर में होगी अब पूछताछ - ed raid in ranchi

रांची में ग्रामीण विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को ईडी ने हिरासत में ले लिया है. मंगलवार से ही इंजीनियर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी चल रही थी. जिसमें काफी कुछ ईडी को मिले हैं.

Engineer in Custody
इंजीनियर बीरेंद्र राम को ईडी ने हिरासत में ले लिया
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 5:12 PM IST

रांचीः ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को ईडी ने हिरासत में ले लिया है. उनके अशोक नगर स्थित घर से ईडी की टीम उन्हें लेकर एजेंसी के जोनल कार्यालय पहुची है. यहां ईडी के जॉइंट डायरेक्टर सहित कई अधिकारी बीरेंद्र राम से पूछताछ कर रहे है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi ED Raid Update: दूसरे दिन भी ईडी का छापा जारी, आधा दर्जन से अधिक नेता आ सकते हैं रडार पर, मंत्री ने की थी बॉडीगार्ड देने की अनुशंसा


मंगलवार सुबह 5 से चल रही थी रेडः बुधवार की शाम करीब 4 बजे ईडी की टीम बीरेंद्र राम को अपने साथ लेकर उनके अशोक नगर स्थित आवास से निकली. राम को लेकर टीम सीधे एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय पहुंची. जहां एक बार उनसे पूछताछ शुरू की गई. गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह 5 बजे से बीरेंद्र राम के रांची, दिल्ली, जमशेदपुर और सिवान के 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की थी.

काली कमाई का सच उगलवा रही ईडीः ईडी की छापेमारी के दौरान रांची के अशोक नगर स्थित आवास से डेढ़ करोड़ से अधिक के हीरे- जेवरात बरामद किए गए हैं. बरामद जेवरात की कीमतों का आंकलन किया जा रहा है. वहीं अलग अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान अरबों के निवेश के सुराग ईडी को मिले हैं. ईडी को अंदेशा है कि कई शेल कंपनियों में भी अवैध कमायी की मनी लाउंड्रिंग की गई है. इससे संबंधित दस्तावेज भी ईडी को मिले हैं. बीरेंद्र राम के द्वारा कमाई गई अकूत काली कमाई का स्रोत क्या, इसमें कौन कौन लोग भागीदार है यह ईडी जानने का प्रयास कर रही है.

दिल्ली के घर की कीमत 20 करोड़ से अधिकः ईडी ने पड़ताल के दौरान पाया है कि अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति का निवेश बड़े पैमानें पर जमीन और मकान में किया गया है. दिल्ली के रिहायशी डिफेंस कॉलोनी स्थित मकान की कीमत ही 20 करोड़ से अधिक आंकी गई है. वहीं दिल्ली के छतरपुर में भी करोड़ों की लागत से बड़ा आशियाना बनाया जा रहा था. आठ महंगी गाड़ियों की कीमत भी करोड़ों में आंकी गई है.

रांचीः ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को ईडी ने हिरासत में ले लिया है. उनके अशोक नगर स्थित घर से ईडी की टीम उन्हें लेकर एजेंसी के जोनल कार्यालय पहुची है. यहां ईडी के जॉइंट डायरेक्टर सहित कई अधिकारी बीरेंद्र राम से पूछताछ कर रहे है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi ED Raid Update: दूसरे दिन भी ईडी का छापा जारी, आधा दर्जन से अधिक नेता आ सकते हैं रडार पर, मंत्री ने की थी बॉडीगार्ड देने की अनुशंसा


मंगलवार सुबह 5 से चल रही थी रेडः बुधवार की शाम करीब 4 बजे ईडी की टीम बीरेंद्र राम को अपने साथ लेकर उनके अशोक नगर स्थित आवास से निकली. राम को लेकर टीम सीधे एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय पहुंची. जहां एक बार उनसे पूछताछ शुरू की गई. गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह 5 बजे से बीरेंद्र राम के रांची, दिल्ली, जमशेदपुर और सिवान के 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की थी.

काली कमाई का सच उगलवा रही ईडीः ईडी की छापेमारी के दौरान रांची के अशोक नगर स्थित आवास से डेढ़ करोड़ से अधिक के हीरे- जेवरात बरामद किए गए हैं. बरामद जेवरात की कीमतों का आंकलन किया जा रहा है. वहीं अलग अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान अरबों के निवेश के सुराग ईडी को मिले हैं. ईडी को अंदेशा है कि कई शेल कंपनियों में भी अवैध कमायी की मनी लाउंड्रिंग की गई है. इससे संबंधित दस्तावेज भी ईडी को मिले हैं. बीरेंद्र राम के द्वारा कमाई गई अकूत काली कमाई का स्रोत क्या, इसमें कौन कौन लोग भागीदार है यह ईडी जानने का प्रयास कर रही है.

दिल्ली के घर की कीमत 20 करोड़ से अधिकः ईडी ने पड़ताल के दौरान पाया है कि अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति का निवेश बड़े पैमानें पर जमीन और मकान में किया गया है. दिल्ली के रिहायशी डिफेंस कॉलोनी स्थित मकान की कीमत ही 20 करोड़ से अधिक आंकी गई है. वहीं दिल्ली के छतरपुर में भी करोड़ों की लागत से बड़ा आशियाना बनाया जा रहा था. आठ महंगी गाड़ियों की कीमत भी करोड़ों में आंकी गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.