रांचीः अवैध खनन के जरिए एक हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में साहिबगंज के पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा से ईडी के रांची स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ हो रही है. अवैध खनन और खान हादसा मामले में ईडी ने समन जारी कर कृष्णा साहा को पूछताछ के लिए तलब किया था.
9.30 बजे ही पहुंच गए कृष्णा ईडी दफ्तरः बीते शनिवार कृष्णा साहा को ईडी ने समन जारी कर 5 जून को दिन के 11 बजे ईडी के जोनल कार्यालय हाजिर होने को कहा था, समन मिलने के बाद कृष्णा बुधवार को सुबह के 9.30 में ही ईडी दफ्तर चले गए ताकि उन्हें अंदर जाते कोई देख न सके. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा के दफ्तर पहुंचने के बाद उन्हें बाहर वाले कक्ष में बिठाया गया और दिन के 11 बजे से उनसे पूछताछ शुरू हुई. साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले में कृष्णा के पास कई अहम जानकारियां हैं जो अब ईडी उनसे उगलवा रही है. पत्थर कारोबारी कृष्णा से ईडी बीते शुक्रवार को खान दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत को लेकर भी पूछताछ कर रही है.
पंकज मिश्रा के करीबी हैं कृष्णाः कृष्णा साहा मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी हैं. पिछले साल 8 जून को पंकज मिश्रा सहित कुल 15 लोगों के ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी. जिन 15 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी उसमें कृष्णा भी शामिल थे. कृष्णा पर भी अवैध खनन में सम्मिलित होने का आरोप है. गौरतलब है कि अवैध खनन मामले में ईडी की तफ्तीश लगातार जारी है. इससे पहले 8 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री के करीबी पंकज मिश्रा और उनके 15 करीबियों के 20 ठिकानों पर ईडी की रेड हुई थी. इस दौरान अवैध खनन से जुड़े सबूत हाथ लगे. 3 करोड़ रुपए नकद भी बरामद हुए. 15 जुलाई 2022 को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगी के बैंक के अकाउंट में रखे लगभग 12 करोड़ फ्रीज कर दिए गए. 19 जुलाई 2022 को पंकज मिश्रा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया गया, तब से पंकज मिश्रा न्यायिक हिरासत में ही है.