ETV Bharat / state

बुधवार को रांची जेल अधीक्षक का बयान लेगी ईडी, सीएम के सुरक्षा प्रभारी को भी नोटिस

चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल से जुड़े वकालतनामा विवाद को लेकर ईडी ने रांची जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को नोटिस भेजा है (ED notice to Ranchi jail superintendent). बुधवार को ईडी जेल अधीक्षक का बयान लेगी. इसके अलावा ईडी ने सीएम के सुरक्षा प्रभारी को भी नोटिस भेजा है.

ED notice to Ranchi jail superintendent
ED notice to Ranchi jail superintendent
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:13 PM IST

रांची: ईडी द्वारा गिरफ्तार कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल से जुड़े मामले में रांची जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को अब ईडी के सवालों का सामना करना पड़ेगा. ईडी ने कारोबारी अमित अग्रवाल से जुड़े मामले में जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को नोटिस भेजा है (ED notice to Ranchi jail superintendent). दूसरी तरफ चर्चित प्रेम प्रकाश के यहां एके 47 बरामदगी के मामले में भी ईडी ने सीएम के सुरक्षा प्रभारी (CM security incharge) को नोटिस भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें: अमित अग्रवाल पर जेल अधीक्षक मेहरबान! गैरमौजूदगी में किया वकालतनामे को सत्यापित, सरयू राय के सवाल पर आया जवाब

वकालतनामा विवाद में जेल अधीक्षक को नोटिस: कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल के वकालतनामा को लेकर हुए विवाद के संबंध में ईडी रांची जोनल ऑफिस ने जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को नोटिस भेजा है. बुधवार को उन्हें ईडी रांची जोनल ऑफिस में आने का आदेश दिया गया है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद अमित अग्रवाल का वकालतनामा सामने आया था, जिसमें 12 अक्टूबर की तारीख को जेल अधीक्षक के द्वारा इसे सत्यापित किया गया था. जबकि इस दौरान अमित अग्रवाल न्यायिक हिरासत के बजाय ईडी की रिमांड पर थे. ईडी पुलिस की रिमांड पर होने के कारण वकालतनामा नियमानुसार जेल अधीक्षक के द्वारा सत्यापित नहीं किया जाना चाहिए था. मामले में जेल अधीक्षक से ईडी बुधवार को बयान लेगी.

प्रेम प्रकाश के मामले में सीएम के सुरक्षा प्रभारी को नोटिस: वहीं, सत्ता के गलियारे में चर्चित नाम प्रेम प्रकाश के यहां एके 47 की बरामदगी मामले में भी एक नोटिस सीएम के सुरक्षा प्रभारी को भेजा गया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, सीएम और सीएम हाउस की सुरक्षा में तैनात किसी पदाधिकारी को सीधे नोटिस नहीं भेज कर पुलिस मुख्यालय को ईडी ने नोटिस भेजा है. डीजीपी के नाम पर संबोधित इस पत्र में सीएम और सीएम आवास की सुरक्षा से जुड़े पदाधिकारी को ईडी के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस दिया गया है. 24 अगस्त को सत्ता के गलियारे में चर्चित नाम प्रेम प्रकाश के यहां ईडी की छापेमारी की गई थी. तब प्रेम के हरमू स्थित आवास से दो एके 47 और 60 कारतूस की बरामदगी हुई थी. इस मामले की जांच में ईडी ने पाया था कि जिन दो जवानों के हथियार प्रेम प्रकाश के आवास पर मिले थे, उनकी तैनाती सीएम आवास में थी. ऐसे में ईडी ने पुलिस मुख्यालय को नोटिस भेजकर सीएम आवास की सुरक्षा अधिकारी को गुरुवार को ईडी के समक्ष हाजिर करने का नोटिस भेजा है.

रांची: ईडी द्वारा गिरफ्तार कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल से जुड़े मामले में रांची जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को अब ईडी के सवालों का सामना करना पड़ेगा. ईडी ने कारोबारी अमित अग्रवाल से जुड़े मामले में जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को नोटिस भेजा है (ED notice to Ranchi jail superintendent). दूसरी तरफ चर्चित प्रेम प्रकाश के यहां एके 47 बरामदगी के मामले में भी ईडी ने सीएम के सुरक्षा प्रभारी (CM security incharge) को नोटिस भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें: अमित अग्रवाल पर जेल अधीक्षक मेहरबान! गैरमौजूदगी में किया वकालतनामे को सत्यापित, सरयू राय के सवाल पर आया जवाब

वकालतनामा विवाद में जेल अधीक्षक को नोटिस: कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल के वकालतनामा को लेकर हुए विवाद के संबंध में ईडी रांची जोनल ऑफिस ने जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को नोटिस भेजा है. बुधवार को उन्हें ईडी रांची जोनल ऑफिस में आने का आदेश दिया गया है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद अमित अग्रवाल का वकालतनामा सामने आया था, जिसमें 12 अक्टूबर की तारीख को जेल अधीक्षक के द्वारा इसे सत्यापित किया गया था. जबकि इस दौरान अमित अग्रवाल न्यायिक हिरासत के बजाय ईडी की रिमांड पर थे. ईडी पुलिस की रिमांड पर होने के कारण वकालतनामा नियमानुसार जेल अधीक्षक के द्वारा सत्यापित नहीं किया जाना चाहिए था. मामले में जेल अधीक्षक से ईडी बुधवार को बयान लेगी.

प्रेम प्रकाश के मामले में सीएम के सुरक्षा प्रभारी को नोटिस: वहीं, सत्ता के गलियारे में चर्चित नाम प्रेम प्रकाश के यहां एके 47 की बरामदगी मामले में भी एक नोटिस सीएम के सुरक्षा प्रभारी को भेजा गया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, सीएम और सीएम हाउस की सुरक्षा में तैनात किसी पदाधिकारी को सीधे नोटिस नहीं भेज कर पुलिस मुख्यालय को ईडी ने नोटिस भेजा है. डीजीपी के नाम पर संबोधित इस पत्र में सीएम और सीएम आवास की सुरक्षा से जुड़े पदाधिकारी को ईडी के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस दिया गया है. 24 अगस्त को सत्ता के गलियारे में चर्चित नाम प्रेम प्रकाश के यहां ईडी की छापेमारी की गई थी. तब प्रेम के हरमू स्थित आवास से दो एके 47 और 60 कारतूस की बरामदगी हुई थी. इस मामले की जांच में ईडी ने पाया था कि जिन दो जवानों के हथियार प्रेम प्रकाश के आवास पर मिले थे, उनकी तैनाती सीएम आवास में थी. ऐसे में ईडी ने पुलिस मुख्यालय को नोटिस भेजकर सीएम आवास की सुरक्षा अधिकारी को गुरुवार को ईडी के समक्ष हाजिर करने का नोटिस भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.