रांची: बरियातू में सेना की 4.55 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े और उससे जुड़ी मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष से पूछताछ जारी है. तीसरे दिन की पूछताछ के बाद अमित अग्रवाल ने सेना जमीन खरीद में फर्जीवाड़े और उसमें अपनी संलिप्तता से इंकार किया है. अमित अग्रवाल ने ईडी के अधिकारियों को पूछताछ में बताया कि बरियातू स्थित जमीन के सौदे में उसकी कोई भूमिका नहीं है, लेकिन जब अमित अग्रवाल से ईडी के अधिकारियों ने साक्ष्य और बैंक खातों के ट्रांजेक्शन दिखा सवाल पूछे तो उसने चुप्पी साध ली. ईडी के अधिकारियों ने अमित अग्रवाल के कर्मचारियों के द्वारा ही जगतबंधु टी एस्टेट के खाते में पैसे डलवाने और फिर राजेश ऑटो मर्चेंडाइज नाम की कंपनी में 4.13 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के बारे में पूछा तो वह गोल मटोल जवाब देता रहा.
ये भी पढ़ें: Amit Agarwal on ED remand: अमित अग्रवाल के लिए अगले 72 घंटे भारी, ईडी रिमांड में जमीन घोटाले को लेकर होगी पूछताछ
पैसों के स्रोत की नहीं दी जानकारी: अमित अग्रवाल ने साल 2020-22 के बीच जगतबंधु टी एस्टेट समेत कई अन्य कंपनियों में ट्रांसफर या जमा किए गए पैसों के स्रोत की जानकारी नहीं दी है. ईडी सूत्रों के अनुसार, अमित अग्रवाल की आठ कंपनियों में 200 से अधिक ट्रांसफर हैं. ईडी की रडार पर आने के बाद अमित अग्रवाल कुछ कंपनियों के डायरेक्टरशिप से अलग भी हुआ है. अमित अग्रवाल और प्रेम प्रकाश के कंपनियों के बीच पांच करोड़ से अधिक के ट्रांजेक्शन के सवाल पर भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा सका है.
दिलीप घोष अपनी संलिप्तता कबूल रहा: वहीं, दूसरी तरफ ईडी के पूछताछ में जगतबंधु टी एस्टेट के निदेशक दिलीप घोष ने अपनी संलिप्तता कबूली है, हालांकि वह भी अमित अग्रवाल की भूमिका होने की जानकारी एजेंसी को नहीं दे रहा. दिलीप घोष ने 6.75 करोड़ भुगतान नहीं होने की बात भी स्वीकार की है. दिलीप घोष और सुतापा घोष की डायरेक्टरशिप वाली कंपनी जगतबंधु टी एस्टेट के नाम पर ही जमीन की रजिस्ट्री प्रदीप बागची ने की थी.
छवि रंजन, अमित अग्रवाल समेत अन्य आरोपियों पर सोमवार कोचार्ज शीट: ईडी सेना की जमीन की खरीद से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में रांची के तत्कालीन डीसी और आईएएस अधिकारी छवि रंजन, निलंबित राजस्व उप निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद, जमीन के फर्जी कागजात तैयार करने वाले अफसर अली, रजिस्ट्री करने वाले फर्जी मालिक प्रदीप बागची समेत अन्य गिरफ्तार आरोपियों पर चार्जशीट सोमवार को दाखिल हो जाएगी. ईडी के द्वारा जिन आरोपियों को अबतक इस केस में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ पहली चार्जशीट दायर होगी. ईडी के पहली चार्जशीट के बाद जांच के आधार पर आगे भी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करने का फैसला एजेंसी ने लिया है.