रांची: रंगों के पर्व होली को लेकर हर तरफ खुशियां है. इस बार लोग जमकर होली मना रहे हैं. बताते चले कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना के कारण होली पर्व नहीं मनाया जा सका है. इसी के मद्देनजर इस बार कोई कोर कसर लोग नहीं छोड़ना चाहते हैं. वहीं इस बार बाजार में एक से बढ़कर एक रंग और गुलाल के प्रोडक्ट बाजार में मौजूद हैं. इसमें सबसे खास और अलग है लगाने और खाने वाला गुलाल.
ये भी पढ़ें- लालू की कुर्ताफाड़ होली, लगातार पांचवें साल मिस करेंगे बिहार के लोग
2 वर्ष बाद होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. क्योंकि 2 साल कोरोना संक्रमण के कारण लोग डरे सहमे नजर आ रहे थे. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के कारण लोग अब रंग गुलाल से जमकर होली खेलना चाहते हैं. होली के बाजार में भी खासा रौनक है. लोग जमकर होली मना भी रहे हैं. तो वहीं बाजार में एक से बढ़कर एक कई वैरायटी के गुलाल मौजूद हैं.
हर्बल गुलाल के अलावा इस वर्ष बाजार में ऐसा गुलाल का उत्पाद है जिसे लोग लगाने के अलावा खा भी सकते हैं. दरअसल व्यवसायियों की ओर से ग्राहकों की सेहत को देखते हुए एक अलग किस्म का गुलाल बनाया गया है. यह गुलाल फल सब्जी कई प्रकार के फूल और विभिन्न औषधीय पेड़ के छालों से निर्मित किया गया है. व्यवसायी इस उत्पाद को गुलाल के बाजार में सबसे बेहतर बता रहे हैं. इनकी मानें तो इस गुलाल को लोग लगा भी सकते हैं और खा भी सकते हैं. इसमें कई औषधीय गुण है. आंखों में अगर यह गुलाल चला भी जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह गुलाल स्किन डैमेज नहीं करता है. स्किन में लगाने से पाउडर की फिलिंग होती है. वहीं, दूसरी ओर इस गुलाब को लोग चख भी सकते हैं. जो बिल्कुल ही खाद्य पदार्थ की तरह होता है और इसका कोई दुष्परिणाम भी नहीं है.
खाने वाला गुलाल: एक रिसर्च के तहत इस अबीर को बनाया गया है. जिसका सेहत पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है. इसे साफ करना भी काफी आसान है. चेहरे पर साफ कपड़े से इसे आसानी से हटाया भी जा सकता है. इसे निर्माता ने फूड अबीर का नाम दिया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और राजधानी रांची में संभवत पहली बार ऐसा प्रोडक्ट को लॉन्च किया गया है.