ETV Bharat / state

Ranchi Bandh: थम गयी राजधानी रांची! जानिए शहर के चौक-चौराहों का हाल - झारखंड न्यूज

रांची में आदिवासी संगठनों के बंद का असर देखा जा रहा है. इसको लेकर बंद समर्थकों ने शहर के चौक चौराहे पर जाम लग गए हैं. इस वजह से शहर थम सा गया है, गाड़ियां जहां तहां रूक गयी हैं और लोग इससे काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक बंद समर्थकों को हिरासत में लिया है.

due to tribal organizations bandh jam at city square intersection In Ranchi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 10:49 AM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः सरना झंडा के अपमान के विरोध में आदिवासी संगठनों के द्वारा बुलाए गए रांची बंद का असर देखने को मिल रहा है. रांची के कई इलाकों में बंद समर्थकों ने आवागमन को ठप कर दिया है. पुलिस की टीम बंद समर्थकों से बातचीत कर आवागमन को सुचारु करवाने का प्रयास कर रही है. बंद समर्थकों ने ऐलान किया है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है उनका आंदोलन जारी रहेगा. वहीं शहर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से 50 से ज्यादा बंद समर्थकों को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: रांची बंद को लेकर अलर्ट हुई पुलिस, शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बिरसा चौक का हालः रांची बंद को सफल बनाने के लिए आदिवासी संगठनों के लोगों ने सुबह से शहर के मुख्य सड़कों और चौक चौराहों को टारगेट किया. इसमें से सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले बिरसा चौक पर समर्थक सबसे पहले नजर आए. बंद समर्थकों ने बिरसा चौक पहुंचकर वहां खुली दुकानों को बंद कराया और बीच सड़क टायर जलाकर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया. इस वजह से रांची के अंदर यातायात बाधित हुआ. इसके अलावा खूंटी समेत अन्य जगहों पर जाने वाली गाड़ियां वहीं थम गयीं.

हरमू बाइपास और सैटेलाइट कॉलोनी की सड़क जामः वहीं वीआईपी रोड माने जाने वाली सड़क हरमू बाइपास के पास भी बंद समर्थकों ने रोड जाम कर दिया. आदिवासी संगठन के लोग सड़क पर ही धरना देकर वहां आने जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया. हरमू बाइपास के पास सैटेलाइट कॉलोनी की सड़क इससे पूरी तरह से प्रभावित हुई है. जिससे बिरसा चौक से अरगोड़ा या रातू रोड जाने वाले लोग वैकल्पिक रास्तों से अपने गंतव्य तक जा रहे हैं.

करम टोली चौक पर लंबा जामः इस बंद के कारण बिरसा चौक पर गाड़ियों के पहिए थमने के बाद राजधानी लगभग थम सी गयी. इधर रिम्स अस्पताल जाने वाली सड़क करम टोली चौक से गुजरती है. लेकिन यहां भी विभिन्न आदिवासी संगठन के लोगों ने रोड को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है. जिस कारण मोरहाबादी, कांके, बरियातू, रातू रोड जाना लोगों के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है.

बिरसा चौक से बूटी मोड़ तक बंद का असरः शनिवार को रांची बंद को लेकर एक तरफ जहां पुलिस की टीम सुबह से ही अलर्ट मोड में थी. दूसरी तरफ बंद समर्थक भी सुबह से ही बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतर आए. हाथ में सरना झंडा लेकर बंद समर्थकों का हुजूम सबसे पहले बिरसा चौक पहुंचा और वहां बाइपास को जाम कर दिया. करम टोली चौक पर भी बंद समर्थकों ने काफी देर तक सड़क को जाम किए रखा. रांची के कई दूसरे इलाकों से भी बंद समर्थकों के द्वारा सड़क पर प्रदर्शन किए जाने की सूचना आ रही है. पुलिस की टीम भी मुस्तैद है और लगातार सड़क से जाम को हटाने का प्रयास कर रही है.

सरना झंडा के अपमान को लेकर बंदः बता दें कि हातमा मौजा में आदिवासी जमीन पर लगे सरना झंडा को सरहुल के दिन असामाजिक तत्वों ने उखाड़ कर फेंक दिया था. जिसके विरोध में केंद्रीय सरना समिति, राजी प्रार्थना महासभा, पाहन महासंघ समेत विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सरना झंडा को अपमानित करने के विरोध में रांची बंद का आह्वान किया. शुक्रवार शाम मशाल जुलूस निकालकर इसको सफल बनाने के लिए अपनी एकजुटता दिखाई.

देखें पूरी खबर

रांचीः सरना झंडा के अपमान के विरोध में आदिवासी संगठनों के द्वारा बुलाए गए रांची बंद का असर देखने को मिल रहा है. रांची के कई इलाकों में बंद समर्थकों ने आवागमन को ठप कर दिया है. पुलिस की टीम बंद समर्थकों से बातचीत कर आवागमन को सुचारु करवाने का प्रयास कर रही है. बंद समर्थकों ने ऐलान किया है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है उनका आंदोलन जारी रहेगा. वहीं शहर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से 50 से ज्यादा बंद समर्थकों को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: रांची बंद को लेकर अलर्ट हुई पुलिस, शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बिरसा चौक का हालः रांची बंद को सफल बनाने के लिए आदिवासी संगठनों के लोगों ने सुबह से शहर के मुख्य सड़कों और चौक चौराहों को टारगेट किया. इसमें से सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले बिरसा चौक पर समर्थक सबसे पहले नजर आए. बंद समर्थकों ने बिरसा चौक पहुंचकर वहां खुली दुकानों को बंद कराया और बीच सड़क टायर जलाकर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया. इस वजह से रांची के अंदर यातायात बाधित हुआ. इसके अलावा खूंटी समेत अन्य जगहों पर जाने वाली गाड़ियां वहीं थम गयीं.

हरमू बाइपास और सैटेलाइट कॉलोनी की सड़क जामः वहीं वीआईपी रोड माने जाने वाली सड़क हरमू बाइपास के पास भी बंद समर्थकों ने रोड जाम कर दिया. आदिवासी संगठन के लोग सड़क पर ही धरना देकर वहां आने जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया. हरमू बाइपास के पास सैटेलाइट कॉलोनी की सड़क इससे पूरी तरह से प्रभावित हुई है. जिससे बिरसा चौक से अरगोड़ा या रातू रोड जाने वाले लोग वैकल्पिक रास्तों से अपने गंतव्य तक जा रहे हैं.

करम टोली चौक पर लंबा जामः इस बंद के कारण बिरसा चौक पर गाड़ियों के पहिए थमने के बाद राजधानी लगभग थम सी गयी. इधर रिम्स अस्पताल जाने वाली सड़क करम टोली चौक से गुजरती है. लेकिन यहां भी विभिन्न आदिवासी संगठन के लोगों ने रोड को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है. जिस कारण मोरहाबादी, कांके, बरियातू, रातू रोड जाना लोगों के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है.

बिरसा चौक से बूटी मोड़ तक बंद का असरः शनिवार को रांची बंद को लेकर एक तरफ जहां पुलिस की टीम सुबह से ही अलर्ट मोड में थी. दूसरी तरफ बंद समर्थक भी सुबह से ही बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतर आए. हाथ में सरना झंडा लेकर बंद समर्थकों का हुजूम सबसे पहले बिरसा चौक पहुंचा और वहां बाइपास को जाम कर दिया. करम टोली चौक पर भी बंद समर्थकों ने काफी देर तक सड़क को जाम किए रखा. रांची के कई दूसरे इलाकों से भी बंद समर्थकों के द्वारा सड़क पर प्रदर्शन किए जाने की सूचना आ रही है. पुलिस की टीम भी मुस्तैद है और लगातार सड़क से जाम को हटाने का प्रयास कर रही है.

सरना झंडा के अपमान को लेकर बंदः बता दें कि हातमा मौजा में आदिवासी जमीन पर लगे सरना झंडा को सरहुल के दिन असामाजिक तत्वों ने उखाड़ कर फेंक दिया था. जिसके विरोध में केंद्रीय सरना समिति, राजी प्रार्थना महासभा, पाहन महासंघ समेत विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सरना झंडा को अपमानित करने के विरोध में रांची बंद का आह्वान किया. शुक्रवार शाम मशाल जुलूस निकालकर इसको सफल बनाने के लिए अपनी एकजुटता दिखाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.