रांची: नागरिक संशोधन कानून के विरोध का स्वर देश के कई जगहों पर लगातार जारी है. दिल्ली स्थित जामिया विश्वविद्यालय समेत कई विश्वविद्यालयों में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसकी आग धीरे-धीरे राजधानी रांची तक पहुंच गई है. रांची स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस बिल के विरोध में विश्वविद्यालय कैंपस में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान विद्यार्थियों ने इस कानून को काला कानून भी बताया .
इस बिल का विरोध असम, पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक चल रहा है. कई विश्वविद्यालयों में भी इस एक्ट के विरोध में धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसका असर अब धीरे-धीरे देश के कई हिस्सों पर बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी रांची स्थित डीएसपीएमयू में भी विद्यार्थियों का एक तबका इस बिल का विरोध कर रहा है. इसी के तहत डीएसपीएमयू कैंपस में विद्यार्थियों ने इस बिल के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया.
इसे भी पढ़ें:- साहिबगंज की धरती से पीएम मोदी की कांग्रेस को खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो घोषणा करे कि हर पाकिस्तानी को देगी नागरिकता
विरोध कर रहे विद्यार्थियों ने कहा कि यह बिल देश के लिए काला कानून है. इसके साथ ही देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. इस बिल के विरोध में लगातार स्वर बुलंद किया जाएगा, चाहे इसके लिए कोई भी हर्जाना क्यों ना भरना पड़े .