रांची: आरयू के बाद डीएसएमयू में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है. इस चुनाव में कुल 28 प्रत्याशी मैदान में है. 26 सितंबर को वोटिंग है. 27 सितंबर को मतगणना के बाद डीएसपीएमयू छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि चुनावी कैंपेन के दौरान प्रत्याशियों के बीच काफी गहमागहमी देखी गई. कुछ प्रत्याशियों ने क्लास रूम में पहुंचकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी इस्तेमाल किया. उनको विवि प्रशासन ने शोकॉज जारी किया है.
विद्यार्थियों के बीच उत्साह
डीएसएमयू छात्र संघ चुनाव को लेकर विद्यार्थियों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. कैंपस में सरगर्मियां बढ़ गई है. नॉमिनेशन के बाद से ही विद्यार्थियों में उत्साह है. इस चुनाव में 5 पदों के लिए 28 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं. 26 सितंबर को वोटिंग है तो 27 सितंबर को मतगणना के बाद डीएसपीएमयू छात्र संघ चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-डीएसपीएमयू में रिसर्च काउंसिल का गठन, बढ़ेगी शोधार्थियों की संख्या
छात्र संगठनों के बीच मारपीट
इस छात्र संघ चुनाव में लगभग 8 हजार 700 मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे और विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि को चुनेंगे. 25 सितंबर को इलेक्शन कैंपेन की समाप्ति हो गई. तमाम प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से कैंपेन कर रहे हैं. इधर, विश्वविद्यालय प्रशासन रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान छात्र संगठनों के बीच मारपीट और पुलिसिया लाठीचार्ज के बाद सतर्क दिख रही है. तमाम तरह की सतर्कता बरती जा रही है.
विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष माफी मांगने का आदेश
इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गेट से लेकर डीएसपीएमयू कैंपस में पुलिस बल तैनात रहेंगे. वहीं, आदिवासी छात्र संघ के प्रत्याशी की ओर से छात्रों के बीच गलत शब्द प्रयोग किए जाने के खिलाफ डीएसपीएमयू प्रशासन ने शोकाज जारी किया है. प्रशासन ने लिखित रूप से संबंधित छात्र को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष माफी मांगने को कहा है. माफी नहीं मांगने पर विभागीय कार्रवाई की बात भी कही गई है.