ETV Bharat / state

Road accident in Ranchi: रांची में जहां रेंगते हैं वाहन, वहीं बस ने ली डॉ सौरभ की जान, पार्थिव शरीर भेजा गया जयपुर - Ranchi news

रिम्स में कार्यरत प्लास्टिक सर्जन डॉ सौरभ की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना के बाद लोग इस बात से हैरान है कि जहां गाड़िया कछुये की चाल में चलती है, वहां कैसे बस कुचलकर फरार हो गया.

plastic surgeon dr saurabh
प्लास्टिक सर्जन डॉ सौरभ
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:18 AM IST

रांचीः झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के प्लास्टिक सर्जन डॉ सौरभ की सड़क हादसे में मौत हो गई है. इस हादसे के बाद परिजन सदमे में है. वहीं, रिम्स परिवार भी गमजदा है. इस घटना में सबसे हैरानी करने वाली बात यह है कि डॉ सौरव उस जगह पर हादसे का शिकार हुए, जहां वाहन कछुआ के चाल से चलता है. राजस्थान के रहने वाले डॉ सौरभ का पार्थिव शरीर शनिवार को जयपुर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Road accident in Ranchi: स्कूली बस ने रिम्स के डॉक्टर को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

रांची के सबसे व्यस्तम चौराहों में से एक है करम टोली चौराहा, जहां से वाहनों को गुजरने में घंटों लगता है. इसके बावजूद स्कूल बस ने डॉ सौरभ को कुचल डाला. सौरभ करम टोली के समीप वसुंधरा पाम के बी ब्लॉक फ्लैट नंबर 307 में परिवार के साथ रहते थे. मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले डॉ सौरभ तीन साल से रिम्स में प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत थे. उनकी पत्नी खुशबू शर्मा मेडिका अस्पताल में एनेस्थेटिक है. पुलिस ने बताया कि जिस बस से डॉ सौरभ की मौत हुई है, वह बस संत मेरी स्कूल की है. बस को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डॉ सौरभ अपनी स्कूटी से मेन रोड की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए. उनके सिर में गंभीर चोट लगी. इसी दौरान बस ने उन्हें कुचल भी दिया, जिससे छाती की हड्डी टूट गयी और सिर के पीछे हिस्से से खून बहने लगा. स्थानीय लोग चिल्लाते रहे. लेकिन ड्राइवर बस लेकर तेजी से फरार हो गया.

डॉ सौरभ लालपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा पाम अपार्टमेंट के बी ब्लॉक स्थित 307 नंबर की फ्लैट में परिवार के साथ रहते थे. उनका अंतिम संस्कार राजस्थान में होगा. रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर को परिजन जयपुर लेकर चले गए.

रांचीः झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के प्लास्टिक सर्जन डॉ सौरभ की सड़क हादसे में मौत हो गई है. इस हादसे के बाद परिजन सदमे में है. वहीं, रिम्स परिवार भी गमजदा है. इस घटना में सबसे हैरानी करने वाली बात यह है कि डॉ सौरव उस जगह पर हादसे का शिकार हुए, जहां वाहन कछुआ के चाल से चलता है. राजस्थान के रहने वाले डॉ सौरभ का पार्थिव शरीर शनिवार को जयपुर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Road accident in Ranchi: स्कूली बस ने रिम्स के डॉक्टर को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

रांची के सबसे व्यस्तम चौराहों में से एक है करम टोली चौराहा, जहां से वाहनों को गुजरने में घंटों लगता है. इसके बावजूद स्कूल बस ने डॉ सौरभ को कुचल डाला. सौरभ करम टोली के समीप वसुंधरा पाम के बी ब्लॉक फ्लैट नंबर 307 में परिवार के साथ रहते थे. मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले डॉ सौरभ तीन साल से रिम्स में प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत थे. उनकी पत्नी खुशबू शर्मा मेडिका अस्पताल में एनेस्थेटिक है. पुलिस ने बताया कि जिस बस से डॉ सौरभ की मौत हुई है, वह बस संत मेरी स्कूल की है. बस को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डॉ सौरभ अपनी स्कूटी से मेन रोड की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए. उनके सिर में गंभीर चोट लगी. इसी दौरान बस ने उन्हें कुचल भी दिया, जिससे छाती की हड्डी टूट गयी और सिर के पीछे हिस्से से खून बहने लगा. स्थानीय लोग चिल्लाते रहे. लेकिन ड्राइवर बस लेकर तेजी से फरार हो गया.

डॉ सौरभ लालपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा पाम अपार्टमेंट के बी ब्लॉक स्थित 307 नंबर की फ्लैट में परिवार के साथ रहते थे. उनका अंतिम संस्कार राजस्थान में होगा. रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर को परिजन जयपुर लेकर चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.