ETV Bharat / state

CBSC 10वीं की परीक्षा रद्द, JAC मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर संशय - मैट्रिक की परीक्षा पर संशय

देश समेत झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. झारखंड में 4 मई से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी, लेकिन यह परीक्षा आयोजित होगी या नहीं इसे लेकर सरकार ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है.

Doubt on matriculation and inter examination in Jharkhand from 4th May
परीक्षा पर संशय
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 3:41 PM IST

रांची: एक तरफ जहां बढ़ते कोरोना का प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. वहीं झारखंड एकेडमिक काउंसिल अब तक असमंजस में है कि 4 मई से आयोजित होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर क्या किया जाए. हालांकि मामले को लेकर राज्य सरकार को फैसला लेना है और फिलहाल इस दिशा में कोई निर्णय झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) और राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से नहीं लिया गया है.

इसे भी पढे़ं: CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं


पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरना का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. झारखंड के कई विद्यार्थी कोरोना के चपेट में आ गया हैं. झारखंड इंटरमीडिएट काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रैक्टिकल में भी परीक्षार्थी शामिल नहीं हो पाए हैं. कई परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित होने के वजह से प्रैक्टिकल परीक्षा में उपस्थिति नहीं हुए. हालांकि जैक द्वारा यह कहा गया है कि इन परीक्षार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बाद में की जाएगी, लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है, ऐसे में झारखंड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर क्या निर्णय लिया जाएगा. जैक के परीक्षार्थियों की ओर से भी परीक्षा फिलहाल स्थगित करने की मांग की जा रही है, लेकिन फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका है. मामले को लेकर जैक के सचिव से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह फैसला राज्य सरकार और विभाग को लेना है, इसे लेकर जैक को कोई निर्देश नहीं मिला है.


4 मई से 21 मई तक आयोजित है परीक्षाएं
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 4 मई से 21 मई तक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित करने को लेकर तिथि निर्धारित की गई है. प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 6 से 27 अप्रैल तक आयोजित है और परीक्षार्थी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल भी हो रहे हैं, लेकिन ऐसे कई परीक्षार्थी है जो कोरोना संक्रमित हुए हैं और वह प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैं. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 4,35,775 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्ट्स कॉमर्स साइंस मिलाकर कुल 3,32,523 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

रांची: एक तरफ जहां बढ़ते कोरोना का प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. वहीं झारखंड एकेडमिक काउंसिल अब तक असमंजस में है कि 4 मई से आयोजित होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर क्या किया जाए. हालांकि मामले को लेकर राज्य सरकार को फैसला लेना है और फिलहाल इस दिशा में कोई निर्णय झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) और राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से नहीं लिया गया है.

इसे भी पढे़ं: CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं


पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरना का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. झारखंड के कई विद्यार्थी कोरोना के चपेट में आ गया हैं. झारखंड इंटरमीडिएट काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रैक्टिकल में भी परीक्षार्थी शामिल नहीं हो पाए हैं. कई परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित होने के वजह से प्रैक्टिकल परीक्षा में उपस्थिति नहीं हुए. हालांकि जैक द्वारा यह कहा गया है कि इन परीक्षार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बाद में की जाएगी, लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है, ऐसे में झारखंड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर क्या निर्णय लिया जाएगा. जैक के परीक्षार्थियों की ओर से भी परीक्षा फिलहाल स्थगित करने की मांग की जा रही है, लेकिन फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका है. मामले को लेकर जैक के सचिव से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह फैसला राज्य सरकार और विभाग को लेना है, इसे लेकर जैक को कोई निर्देश नहीं मिला है.


4 मई से 21 मई तक आयोजित है परीक्षाएं
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 4 मई से 21 मई तक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित करने को लेकर तिथि निर्धारित की गई है. प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 6 से 27 अप्रैल तक आयोजित है और परीक्षार्थी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल भी हो रहे हैं, लेकिन ऐसे कई परीक्षार्थी है जो कोरोना संक्रमित हुए हैं और वह प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैं. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 4,35,775 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्ट्स कॉमर्स साइंस मिलाकर कुल 3,32,523 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

Last Updated : Apr 14, 2021, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.