रांची: झारखंड में भी कोविशील्ड वैक्सीन के बाद भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सीन का खेप पहुंच चुका है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में से 37,720 भारत बायोटेक के को-वैक्सीन डोज भेजे गए हैं.
वैक्सीन स्टोर हाउस
भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की पहली खेप फिलहाल झारखंड के वैक्सीन स्टोर हाउस में रखा गया है. इसके उपयोग के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सोमवार को बैठक में विचार करेंगे, तभी सभी जिलों में इसका वितरण किया जाएगा. भारत बायोटेक के वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर लोगों के मन में संशय की स्थिति बनी हुई है. इसीलिए अभी कई राज्यों ने इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगाई है. इन सबको देखते हुए झारखंड के स्वास्थ विभाग ने भी भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर फिलहाल अनुमति नहीं दी है, लेकिन आज विचार करने के बाद यह तय किया जाएगा कि इसका इस्तेमाल कैसे और कब करना है?
वैक्सीन टीका को लेकर अधिकारियों से विचार
राज्य टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. अजीत प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीका को लेकर अधिकारियों से विचार-विमर्श की जाएगी. उसके बाद ही यह तय किया जाएगा, इसका उपयोग करना है या नहीं. वहीं मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया गया है कि भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को वैसे स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं लगाया जाएगा जो इसे नहीं लेना चाहेंगे.
इसे भी पढ़ें-JAC EXAM 2021: उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर जैक की तैयारी, विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण शुरू
टीकाकरण अभियान
मालूम हो कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान में अभी तक लगभग 15 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है. फिलहाल झारखंड में सीरम संस्थान के कोविशील्ड टीका का उपयोग किया जा रहा है. अब यह देखना होगा कि झारखंड में आए भारत बायोटेक कंपनी के कोवैक्सीन के टीका की अनुमति पर क्या फैसला होता है?