रांचीः झारखंड स्थापना दिवस पर आपके अधिकार आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम Aapki Sarkar Aapke Dwar program in Jharkhand की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर कैंप लगाए जा रहे हैं और प्रखंड के अधिकारी ग्रामीणों की समस्या का समाधान करते हैं. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और मंत्री भी शामिल हो रहे हैं. अब प्रमंडल स्तर पर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन Chief Minister Hemant Soren शामिल होंगे और परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. इसको लेकर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को पत्र भेजकर कार्यक्रम की तैयारी करने के निर्देश दिये हैं.
आपके अधिकार आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 नवंबर तक राज्य में 2 हजार 322 कैंप लगाए गए. इन कैंपों में 6 लाख 55 हजार 115 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 3 लाख 11 हजार 817 आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया और 3 लाख 34 हजार 384 आवेदन लंबित हैं. वहीं कैंप में मिले 8 हजार 914 आवेदनों को रद्द किया गया है.
ऑन स्पॉट समस्या का निदान
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने इस अभियान को सफल बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से ग्रामीणों की छोटी मोटी समस्या का हल ऑन द स्पॉट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पांच में चार दिसंबर और 8 दिसंबर को साहिबगंज में आयोजित होने वाले आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हर वर्ष होना चाहिए, जिससे लोगों की समस्या सुनकर निदान निकाला जा सके.
प्रमंडलस्तरीय कैंप
- दुमकाः 8 दिसंबर
- पलामूः 10 दिसंबर
- हजारीबागः 11 दिसंबर
- चाईबासाः 15 दिसंबर
- रांचीः 29 दिसंबर