रांचीः जिला अवर निबंधक अविनाश कुमार को सरकार ने हटा दिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी की है.
पिछले पिछले दिनों राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कई अधिकारियों पर कार्रवाई की है. रांची जिला अवर निबंधक अविनाश कुमार को हटाए जाने के विषय में सूत्रों की मानें तो ऊपरी स्तर से ही विभाग को आदेश मिला जिसके बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है.
पत्र में इस निर्णय के पीछे प्रशासनिक कारण बताया गया है राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार भ्रष्टाचार के मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दे रहे हैं.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मुख्यमंत्री के पास है
जमीन रजिस्ट्री मामले में गड़बड़ी के गंभीर आरोपों के बाद रांची के अवर निबंधक अविनाश कुमार के खिलाफ जांच के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आईडी रजिस्टार को लिखा था.
यह भी पढ़ेंः कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल का भाई गिरफ्तार, एनआईए की बड़ी कार्रवाई
विभाग ने आईजी रजिस्टार से 20 जनवरी तक रिपोर्ट भी मांगी थी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पिछले दिनों विभाग के कई अधिकारियों पर कार्रवाई की है.
देवघर के जिला अवर निबंधक राहुल चौबे को भी निलंबित किया जा चुका है. इसके साथ ही विभाग द्वारा खलारी के अंचलाधिकारी रवि किशोर राम सहित अंचल कार्यालय के 4 कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं.