रांची: मंगलवार की रात रांची के डेली मार्केट के पास भीषण आग से करीब 110 दुकानें जलकर राख हो गई. जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ. इस आग से व्यवसायियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के लिए भी कई तरह की परेशानियां शुरू हो गई हैं. आग की घटना के बाद कारोबारियों ने कहा कि दुकान में रखे कई लाख नगद जलकर खाक हो गए हैं, तो वहीं बाजार में दिए गए उधार के बही खाते भी जलकर पूरी तरह से खाक हो गए हैं.
व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार को घटनास्थल का जायजा लिया. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर एक टीम बनाई गई. जिसमें रांची के अंचलाधिकारी मुंशीराम के नेतृत्व में बनी टीम घटनास्थल पर पहुंची और जिन व्यापारियों के दुकान जले हैं उनसे बातचीत की. टीम की तरफ से पीड़ितों को यह आश्वासन दिया गया कि आपदा प्रबंधन विभाग के नियमावली के अनुसार सभी को मुआवजा दिया जाएगा.
वहीं, मौके पर पहुंची टीम ने पीड़ित दुकानदारों को कहा है कि जिनकी भी दुकानें जली हैं वह अपनी दुकान की सारी जानकारी दें, ताकि मुआवजे को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाए. इस दौरान कई दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने इंश्योरेंस भी नहीं कराया था, जिस वजह से अब उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं. व्यापारियों ने बताया कि देर रात होने की वजह से लोग अपना सामान भी दुकान से नहीं निकाल पाए. इस आग में कई लोगों के नगद और कई महत्वपूर्ण कागजात भी जल गए.
लोगों की समस्या सुनने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने कहा है कि जिन दुकानदारों को आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा आवंटित किया जाएगा उन्हें जिला प्रशासन की टीम सूचित करेगी. फिलहाल आग की घटना के कारणों की जानकारी लेने के लिए एफएसएल और पुलिस की टीम जांच कर रही है, ताकि आग का कारण क्या है यह स्पष्ट हो सके.
ये भी पढ़ें:
आग से तबाह हुआ रांची का डेली मार्केट सब्जी बाजार, बुजुर्ग महिला के 3.50 लाख रुपये भी जले
रांची के डेली मार्केट फल मंडी में लगी भीषण आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
पेट्रोल पंप से डीजल लेने के दौरान पिकअप वैन में लगी आग, जानिए फिर क्या हुआ