ETV Bharat / state

सुदेश महतो की अमित शाह से मुलाकात पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा, क्या केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह - Amit Shah in ranchi

गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से आजसू सुप्रीमो सह सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो (Former Deputy Chief Minister Sudesh Mahto) की मुलाकात ने झारखंड की राजनीति (Jharkhand politics) में गर्माहट पैदा कर दी है. इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है.

Discussions on AJSU chief Sudesh Mahto's meeting with Amit Shah in ranchi
सुदेश महतो की अमित शाह से मुलाकात पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा, केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयास
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 8:42 PM IST

रांची: गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आजसू सुप्रीमो सह सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो की मुलाकात के बाद झारखंड की राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है. ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार के कयास लगाये जा रहे हैं. आजसू एनडीए के फोल्डर में है और इसके एक निर्वाचित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी हैं.

इसे भी पढ़ें- रघुवर दास ने हेमंत सरकार को बताया भ्रष्ट, JMM ने कहा- चेचक की तरह रघुवर सरकार के दाग, न साबुन से धुलेंगे न तेल से

बताते चलें कि आजसू प्रमुख के दिल्ली दौरे के बाद झारखंड में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) में विस्तार होने पर आजसू (AJSU) को जगह मिलने के कयास लगाये जा रहे हैं. राजनीति में कहा जाता है कि जो हां बोला जाए, वो ना होगा और जो ना बोला जाए, उसकी संभावना बन जाती है. आजसू प्रमुख सुदेश महतो की बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद जारी चर्चाओं के दौर को भी इससे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. हालांकि आजसू और बीजेपी की ओर से इस संबंध में खुलकर बात करने से परहेज किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ी मुलाकात- संतोष सोनी

आजसू नेता संतोष सोनी (AJSU leader Santosh Soni) की मानें तो इस मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखने से इनकार नहीं किया जा सकता. आजसू एनडीए फोल्डर में हैं, इसी वजह से अपने सहयोगी दल के नेताओं से मुलाकात हुई होगी. इधर, बीजेपी सांसद समीर उरांव ने मंत्रिमंडल विस्तार की बात को खारिज करते हुए कहा है कि आजसू हमारे साथ है. इसलिए बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की है. प्रदेश के नेताओं को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. आजसू प्रमुख सुदेश का बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व से सीधा संपर्क रहा है. विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं हो पाने से बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में आजसू प्रमुख ने बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व को नजरअंदाज कर एक बार फिर बीजेपी के केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर कई राजनीतिक संदेशों को देने का काम किया है.

रांची: गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आजसू सुप्रीमो सह सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो की मुलाकात के बाद झारखंड की राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है. ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार के कयास लगाये जा रहे हैं. आजसू एनडीए के फोल्डर में है और इसके एक निर्वाचित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी हैं.

इसे भी पढ़ें- रघुवर दास ने हेमंत सरकार को बताया भ्रष्ट, JMM ने कहा- चेचक की तरह रघुवर सरकार के दाग, न साबुन से धुलेंगे न तेल से

बताते चलें कि आजसू प्रमुख के दिल्ली दौरे के बाद झारखंड में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) में विस्तार होने पर आजसू (AJSU) को जगह मिलने के कयास लगाये जा रहे हैं. राजनीति में कहा जाता है कि जो हां बोला जाए, वो ना होगा और जो ना बोला जाए, उसकी संभावना बन जाती है. आजसू प्रमुख सुदेश महतो की बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद जारी चर्चाओं के दौर को भी इससे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. हालांकि आजसू और बीजेपी की ओर से इस संबंध में खुलकर बात करने से परहेज किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ी मुलाकात- संतोष सोनी

आजसू नेता संतोष सोनी (AJSU leader Santosh Soni) की मानें तो इस मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखने से इनकार नहीं किया जा सकता. आजसू एनडीए फोल्डर में हैं, इसी वजह से अपने सहयोगी दल के नेताओं से मुलाकात हुई होगी. इधर, बीजेपी सांसद समीर उरांव ने मंत्रिमंडल विस्तार की बात को खारिज करते हुए कहा है कि आजसू हमारे साथ है. इसलिए बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की है. प्रदेश के नेताओं को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. आजसू प्रमुख सुदेश का बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व से सीधा संपर्क रहा है. विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं हो पाने से बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में आजसू प्रमुख ने बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व को नजरअंदाज कर एक बार फिर बीजेपी के केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर कई राजनीतिक संदेशों को देने का काम किया है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.