रांची: डिजिटल इंडिया के चौथे वर्षगांठ पर रांची जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के डीसी राय महिमापत रे द्वारा सम्मानित किया गया.
इस मौके पर डीसी राय महिमापत रे ने प्रशस्ति पत्र देकर प्रज्ञा केंद्र संचालकों को सम्मानित किया. भविष्य में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की बात कही.उन्होंने कहा कि ये सिर्फ डिजिटल इंडिया की जयंती नहीं, बल्कि स्वरोजगार की जननी की भी जयंती है. उन्होंने कहा कि वीएलई और सीएससी का रोल काफी अहम है. पहले के मुकाबले अब वाइड वेराइटी ऑफ सर्विस प्रोवाइड की जा रही है.
उन्होंने कहा कि जो सम्मानित नहीं हो रहे हैं,उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं, उनका भी रोल अहम है.उन्होंने कहा कि सभी वीएलई अपने-अपने क्षेत्र में जल शक्ति अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, तथा समाज के अंतिम व्यक्ति से जुड़कर अभियान को मजबूति प्रदान करे.