ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस में एक मत नहीं, JPCC अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की अलग-अलग राय - कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों की राय

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों की राय है कि राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन होना चाहिए, ताकि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके. जबकि वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने आर्थिक लॉकडाउन की जगह सोशल लॉकडाउन के माध्यम से अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रण करने की बात कही है.

different-opinions-of-congress-leaders-regarding-lockdown-in-jharkhand
लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस में एक मत नहीं
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 5:52 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव भले ही आर्थिक लॉकडाउन की जगह सोशल लॉकडाउन के माध्यम से अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रण करने की बात कह रहे हों, लेकिन प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों की राय है कि संपूर्ण लॉकडाउन होना चाहिए, ताकि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके.

इसे भी पढे़ं: बैठक के बाद झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, शादी समारोह में शामिल होंगे सिर्फ 50 लोग, इन पर भी लगी पाबंदी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को राज्य वासियों के नाम संदेश देते हुए कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थान, ट्रेनिंग संस्थान, आंगनबाड़ी बंद रहेंगे और सभी परीक्षाएं रद्द रहेंगी, साथ ही शादी में अधिकतम 50 लोग ही जुटेंगे. इसको कोरोना चेन तोड़ने के लिए नकाफी माना जा रहा है. कोरोना चेन को तोड़ने के लिए आईएमए की ओर से भी 2 सप्ताह का लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया गया है, तो वहीं चैंबर ने भी स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ खुद से लॉकडाउन करने का मन बनाया है और लगातार कई इलाकों के बाजार बंद होना भी शुरू हो गया है.



अलग-अलग इलाकों में लॉकडाउन लगाने का प्रयास होना चाहिए: कांग्रेस
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मानस सिन्हा और संजय पासवान ने सरकार से संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की है. कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि कोरोना चेन को तोड़ने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन ही एक विकल्प बच गया है, क्योंकि जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है, इसे रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन के अलावा फिलहाल कोई रास्ता नहीं है. हालांकि उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि भले ही पूरे राज्य में एक साथ लॉकडाउन नहीं लगाया जाए, लेकिन अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन लगाकर कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए.

इसे भी पढे़ं: कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाह, वैक्सीनेशन में आई कमी


सिस्टमैटिक ढंग से लगे लॉकडाउन
वहीं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा और संजय पासवान ने भी संपूर्ण लॉकडाउन की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण की वजह से स्थिति भयावह हो गई है, उस लिहाज से कोरोना चेन को तोड़ना बिना लॉकडाउन के संभव नहीं है. उन्होंने कहा है कि झारखंड राज्य में रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, रामगढ़ जिले में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रभाव है. ऐसे में इन जिलों में सिस्टमैटिक ढंग से सरकार को लॉकडाउन लगाना चाहिए.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव भले ही आर्थिक लॉकडाउन की जगह सोशल लॉकडाउन के माध्यम से अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रण करने की बात कह रहे हों, लेकिन प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों की राय है कि संपूर्ण लॉकडाउन होना चाहिए, ताकि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके.

इसे भी पढे़ं: बैठक के बाद झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, शादी समारोह में शामिल होंगे सिर्फ 50 लोग, इन पर भी लगी पाबंदी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को राज्य वासियों के नाम संदेश देते हुए कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थान, ट्रेनिंग संस्थान, आंगनबाड़ी बंद रहेंगे और सभी परीक्षाएं रद्द रहेंगी, साथ ही शादी में अधिकतम 50 लोग ही जुटेंगे. इसको कोरोना चेन तोड़ने के लिए नकाफी माना जा रहा है. कोरोना चेन को तोड़ने के लिए आईएमए की ओर से भी 2 सप्ताह का लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया गया है, तो वहीं चैंबर ने भी स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ खुद से लॉकडाउन करने का मन बनाया है और लगातार कई इलाकों के बाजार बंद होना भी शुरू हो गया है.



अलग-अलग इलाकों में लॉकडाउन लगाने का प्रयास होना चाहिए: कांग्रेस
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मानस सिन्हा और संजय पासवान ने सरकार से संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की है. कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि कोरोना चेन को तोड़ने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन ही एक विकल्प बच गया है, क्योंकि जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है, इसे रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन के अलावा फिलहाल कोई रास्ता नहीं है. हालांकि उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि भले ही पूरे राज्य में एक साथ लॉकडाउन नहीं लगाया जाए, लेकिन अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन लगाकर कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए.

इसे भी पढे़ं: कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाह, वैक्सीनेशन में आई कमी


सिस्टमैटिक ढंग से लगे लॉकडाउन
वहीं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा और संजय पासवान ने भी संपूर्ण लॉकडाउन की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण की वजह से स्थिति भयावह हो गई है, उस लिहाज से कोरोना चेन को तोड़ना बिना लॉकडाउन के संभव नहीं है. उन्होंने कहा है कि झारखंड राज्य में रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, रामगढ़ जिले में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रभाव है. ऐसे में इन जिलों में सिस्टमैटिक ढंग से सरकार को लॉकडाउन लगाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.