ETV Bharat / state

रांची की सड़कों पर 80 के दशक की राजदूत पर दिखे धोनी, देखें माही का अनोखा अंदाज - पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को नए अंदाज में राजधानी रांची की सड़कों पर दिखे. दरअसल, माही अपने पुराने राजदूत को लेकर सड़कों पर निकल पड़े. हेलमेट लगाए माही सरपट अपनी गाड़ी को दौड़ाते हुए जेएससीए स्टेडियम तक पहुंचे.

Dhoni seen on rajdoot bike on the streets of Ranchi
फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 11:35 PM IST

रांची: महेंद्र सिंह धोनी का हर अंदाज खास और नया होता है. धोनी का गाड़ियों को लेकर शौक उन्हें सबसे अलग करता है. धोनी के पास लाखों रुपए की बाइक है. लेकिन शौक के आगे वह कीमत नहीं देखते, इसलिए तो गाड़ियां महंगी हो या सस्ती उनके गैरेज में जरूर होती है.

देखें पूरी खबर

धोनी का गाड़ियों को लेकर प्यार जगजाहिर है, इसलिए तो उन्होंने अपने फार्म हाउस में गाड़ियों के लिए एक अलग बिल्डिंग ही बनाई है. लेकिन इस बार उन्होंने जो बाइक खरीदी है वो बहुत पूरानी मॉडल है. जिसका नाम है Yamaha RD 350 (राजदूत).

ये भी देखें- धोनी ने शुरू की IPL की तैयारी, माही ने JSCA स्टेडियम में बहाया पसीना

अधिकतर लोग इसे 'राजदूत' कहकर ही बुलाना पसंद करते थे. वहीं, धोनी रांची की सड़कों पर जिस यामाहा 350 चला रहे हैं. उसे थोड़ा मॉडिफाई कराया गया है और डबल साइलेंसर के साथ डिस्क ब्रेक भी लगाए गए हैं. लेकिन लुक बिल्कुल वैसी ही है जो 80 के दशक में यामहा ने लॉन्च की थी.

रांची: महेंद्र सिंह धोनी का हर अंदाज खास और नया होता है. धोनी का गाड़ियों को लेकर शौक उन्हें सबसे अलग करता है. धोनी के पास लाखों रुपए की बाइक है. लेकिन शौक के आगे वह कीमत नहीं देखते, इसलिए तो गाड़ियां महंगी हो या सस्ती उनके गैरेज में जरूर होती है.

देखें पूरी खबर

धोनी का गाड़ियों को लेकर प्यार जगजाहिर है, इसलिए तो उन्होंने अपने फार्म हाउस में गाड़ियों के लिए एक अलग बिल्डिंग ही बनाई है. लेकिन इस बार उन्होंने जो बाइक खरीदी है वो बहुत पूरानी मॉडल है. जिसका नाम है Yamaha RD 350 (राजदूत).

ये भी देखें- धोनी ने शुरू की IPL की तैयारी, माही ने JSCA स्टेडियम में बहाया पसीना

अधिकतर लोग इसे 'राजदूत' कहकर ही बुलाना पसंद करते थे. वहीं, धोनी रांची की सड़कों पर जिस यामाहा 350 चला रहे हैं. उसे थोड़ा मॉडिफाई कराया गया है और डबल साइलेंसर के साथ डिस्क ब्रेक भी लगाए गए हैं. लेकिन लुक बिल्कुल वैसी ही है जो 80 के दशक में यामहा ने लॉन्च की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.