रांची: महेंद्र सिंह धोनी का हर अंदाज खास और नया होता है. धोनी का गाड़ियों को लेकर शौक उन्हें सबसे अलग करता है. धोनी के पास लाखों रुपए की बाइक है. लेकिन शौक के आगे वह कीमत नहीं देखते, इसलिए तो गाड़ियां महंगी हो या सस्ती उनके गैरेज में जरूर होती है.
धोनी का गाड़ियों को लेकर प्यार जगजाहिर है, इसलिए तो उन्होंने अपने फार्म हाउस में गाड़ियों के लिए एक अलग बिल्डिंग ही बनाई है. लेकिन इस बार उन्होंने जो बाइक खरीदी है वो बहुत पूरानी मॉडल है. जिसका नाम है Yamaha RD 350 (राजदूत).
ये भी देखें- धोनी ने शुरू की IPL की तैयारी, माही ने JSCA स्टेडियम में बहाया पसीना
अधिकतर लोग इसे 'राजदूत' कहकर ही बुलाना पसंद करते थे. वहीं, धोनी रांची की सड़कों पर जिस यामाहा 350 चला रहे हैं. उसे थोड़ा मॉडिफाई कराया गया है और डबल साइलेंसर के साथ डिस्क ब्रेक भी लगाए गए हैं. लेकिन लुक बिल्कुल वैसी ही है जो 80 के दशक में यामहा ने लॉन्च की थी.