रांचीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. धोनी ने भारत को दो वर्ल्ड कप दिलाए हैं और देश के साथ-साथ राज्य का नाम और मान भी बढ़ाया है. उनके नाम पर जेएससीए के स्टेडियम में एक पवेलियन भी है. जेएससीए ने माही को आजीवन सदस्य बनाने का फैसला लिया है.
नई कार्यकारिणी सदस्यों ने की धोनी से मुलाकात
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को जेएससीए को आजीवन सदस्य बनाने के लिए नई कार्यकारिणी के सदस्यों ने धोनी से मुलाकात की है. धोनी से मिलकर सदस्यों ने उनको आजीवन सदस्य बनाने की इच्छा जाहिर की. इसके जवाब में धोनी ने कहा कि वह जेएससीए के अभिन्न अंग और मानद सदस्य हैं. आजीवन सदस्य बनने से उनको कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि जेएससीए चाह रहा है तो वह आजीवन सदस्य बनने के लिए तैयार हैं. जेएससीए की मैनेजिंग कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी और उसके बाद एजीएम में इसे रैक्टिफाई भी करा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- UNGA बैठक : PM नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया
स्टाफ संग डिनर में शामिल हुए धोनी
जेएससीए के मैदान से लेकर मेंटेनेंस तक के काम करनेवाले स्टाफ के लिए जेएससीए ने स्टेडियम परिसर में एक डिनर का आयोजन किया गया. इस डिनर में धोनी भी शामिल हुए. धोनी ने सारे कर्मचारीयों संग बातें की और तस्वीरें भी खिंचवाई.