रांचीः झारखंड के सभी थानों और पुलिस संस्थानों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए उपाय किए जाएंगे. शुक्रवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में प्रभारी डीजीपी एमवी राव ने सभी जिलों के एसपी, जोनल डीआईजी और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.
और पढ़ें- भारत में कोरोना : केरल में 12 और एमपी में मिले चार नए मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 239 हुई
वीसी के दौरान डीजीपी ने निर्देश दिया कि सभी जिलों के एसपी और डीआईजी कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए जिलों में आवश्यक कार्रवाई करें.
थानों में लगाये सूचना पट
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को कहा कि वे डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार कार्रवाई करें. साथ ही सभी थानों में कोरोना से बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें इसकी सूची चिपकाएं. आम पुलिसकर्मियों को भी कोरोना से बचाव के लिए प्रचार प्रसार करने का निर्देश डीजीपी ने दिया ताकि उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.
पुलिस सभा करे अधिकारी
डीजीपी ने निर्देश दिया कि डीजी मुख्यालय पीआर के नायडू, एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा , आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह जिलों के पदाधिकारियों के साथ सरहुल और रामनवमी पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए कोरोना के खतरे के मद्देनजर हर संभव कदम उठाते हुए विशेष पुलिस सभा का आयोजन करें. पुलिस सभा में प्रधानमंत्री के स्तर से निर्देशित बिंदुओं से सभी को अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया.
रामनवमी सरहुल में बढ़ते विशेष सतर्कता
डीजीपी ने रामनवमी और सरहुल महापर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई तैयारियों की भी समीक्षा की. इन पर्व के दौरान सतर्कता और सजगता रख देते हुए सांप्रदायिक सौहार्द हर स्थिति में कायम रखने की हिदायत दी गई. डीजीपी ने सभी जिलों में सांप्रदायिक तत्वों को चिन्हित करने और शांति समिति की बैठक करवाने का निर्देश सभी जिलों के एसपी को दिया. डीजीपी ने नक्सल अभियान को तेज करने का भी निर्देश संबंधित जिलों के अधिकारियों को दिया.