ETV Bharat / state

रांची में पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमवी राव ने की बैठक, जमीन माफियाओं पर सख्ती के दिए आदेश - DGP took stock of law and order in Ranchi

झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने जिले के सभी एसपी और रेंज डीआईजी के साथ पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के दौरान डीजीपी एमवी राव ने कोयला तस्करी रोकने, बालू के अवैध खनन पर कार्रवाई करने जमीन माफियाओं पर सख्ती के आदेश दिए हैं.

SP and Range DIG in Jharkhand held video conferencing meeting at Police Headquarter in ranchi
झारखंड में एसपी और रेंज डीआईजी के साथ पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:48 PM IST

रांची: झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने जिले के सभी एसपी और रेंज डीआईजी के साथ पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में डीजीपी ने एक तरफ जहां राज्य के कानून व्यवस्था की स्थिति का लॉकडाउन के और बाद की स्थिति का जायजा लिया. वहीं, एडीजी सीआईडी अनिल पल्टा ने जिलों के एसपी को अनुसंधान के स्तर को लेकर फटकार लगाई. एडीजी ने कहा कि घटिया अनुसंधान के कारण कई जिलों में अपराधियों को राहत मिल जाती है. मीटिंग के दौरान एडीजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि वे अनुसंधान को वैज्ञानिक तरीके से करें ताकि अपराधियों को सजा दिलाई जा सके. बैठक के दौरान डीजीपी एमवी राव ने कोयला तस्करी रोकने, बालू के अवैध खनन पर कार्रवाई करने को लेकर जमीन माफियाओं पर सख्ती के आदेश दिए हैं.



बैठक के दौरान राज्य के सभी जिला के एसपी ने अपने अपने कर्ताक्षेत्र में विधि-व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और अद्यतन आपराधिक स्थिति, लॉकडाउन के दौरान फिजिकल डिस्टेन्सिंग और मास्क के उपयोग, राज्य में घटित सांप्रदायिक घटनाएं, महिलाओं से जुड़े अपराध, अवैध बालू-खनन रोकने, कोयला चोरी से संबंधी मामले पर अंकुश लगाने, पुलिसकर्मियों के विरूद्ध गठित आरोप और इसके निवारण सहित लॉकडाउन से पहले अवकाश पर गए पुलिसकर्मियों के अवकाश पर निर्णय और अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: रांचीः कांग्रेस विधायक दल की बैठक, राज्यसभा चुनाव में जीत की रणनीति है मुख्य एजेंडा

डीजीपी एमवी राव ने सभी रेंज के डीआईजी और जिलों के एसपी को राज्य में नक्सल और आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर उन पर अंकुष लगाने के लिए पुलिस के स्तर से कारगर कार्रवाई करने, सुनियोजित रणनिति अपनाने और नक्सल कांडों की मॉनिटरिंग सहित माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर आम नागरिकों को शारीरिक दूरियां (सोशल डिस्टेन्सिंग) बनाए रखने सहित आवश्यकतानुसार सार्वजनिक स्थलों और अन्य स्थानों पर मास्क का उपयोग निश्चित रूप से करने हेतु जागरूक करने संबंधी दिशा-निर्देश दिए.

डीजीपी ने अवैध बालू खनन और इसके परिवहन सहित अवैध कोयला तस्करी की शिकायतों पर विधिवत् सख्त और कारगर कार्रवाई करने का स्पष्ट आदेश सभी को दिया. थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों के आचरण में अपेक्षित सुधार, निजी संस्थानों और संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों से प्रशस्ति-पत्र स्वीकार नहीं करने, जमीन माफियाओं के विरूद्ध सख्ती से निबटने और बिना किसी भेद-भाव और दबाव के गुणात्मक और निष्पक्ष पुलिसिंग करने के विशेष निर्देश भी दिए. इस बैठक के दौरान एडीजी वायरलेस अजय कुमार सिंह, सीआईडी एडीजी अनिल पालटा, स्पेशल ब्रांच एडीजी आरके मल्लिक, अभियान एडीजी मुरारी लाल मीणा ने भी सभी संबंधित पदाधिकारियों को पुलिसिंग से संबंधित आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.

रांची: झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने जिले के सभी एसपी और रेंज डीआईजी के साथ पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में डीजीपी ने एक तरफ जहां राज्य के कानून व्यवस्था की स्थिति का लॉकडाउन के और बाद की स्थिति का जायजा लिया. वहीं, एडीजी सीआईडी अनिल पल्टा ने जिलों के एसपी को अनुसंधान के स्तर को लेकर फटकार लगाई. एडीजी ने कहा कि घटिया अनुसंधान के कारण कई जिलों में अपराधियों को राहत मिल जाती है. मीटिंग के दौरान एडीजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि वे अनुसंधान को वैज्ञानिक तरीके से करें ताकि अपराधियों को सजा दिलाई जा सके. बैठक के दौरान डीजीपी एमवी राव ने कोयला तस्करी रोकने, बालू के अवैध खनन पर कार्रवाई करने को लेकर जमीन माफियाओं पर सख्ती के आदेश दिए हैं.



बैठक के दौरान राज्य के सभी जिला के एसपी ने अपने अपने कर्ताक्षेत्र में विधि-व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और अद्यतन आपराधिक स्थिति, लॉकडाउन के दौरान फिजिकल डिस्टेन्सिंग और मास्क के उपयोग, राज्य में घटित सांप्रदायिक घटनाएं, महिलाओं से जुड़े अपराध, अवैध बालू-खनन रोकने, कोयला चोरी से संबंधी मामले पर अंकुश लगाने, पुलिसकर्मियों के विरूद्ध गठित आरोप और इसके निवारण सहित लॉकडाउन से पहले अवकाश पर गए पुलिसकर्मियों के अवकाश पर निर्णय और अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: रांचीः कांग्रेस विधायक दल की बैठक, राज्यसभा चुनाव में जीत की रणनीति है मुख्य एजेंडा

डीजीपी एमवी राव ने सभी रेंज के डीआईजी और जिलों के एसपी को राज्य में नक्सल और आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर उन पर अंकुष लगाने के लिए पुलिस के स्तर से कारगर कार्रवाई करने, सुनियोजित रणनिति अपनाने और नक्सल कांडों की मॉनिटरिंग सहित माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर आम नागरिकों को शारीरिक दूरियां (सोशल डिस्टेन्सिंग) बनाए रखने सहित आवश्यकतानुसार सार्वजनिक स्थलों और अन्य स्थानों पर मास्क का उपयोग निश्चित रूप से करने हेतु जागरूक करने संबंधी दिशा-निर्देश दिए.

डीजीपी ने अवैध बालू खनन और इसके परिवहन सहित अवैध कोयला तस्करी की शिकायतों पर विधिवत् सख्त और कारगर कार्रवाई करने का स्पष्ट आदेश सभी को दिया. थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों के आचरण में अपेक्षित सुधार, निजी संस्थानों और संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों से प्रशस्ति-पत्र स्वीकार नहीं करने, जमीन माफियाओं के विरूद्ध सख्ती से निबटने और बिना किसी भेद-भाव और दबाव के गुणात्मक और निष्पक्ष पुलिसिंग करने के विशेष निर्देश भी दिए. इस बैठक के दौरान एडीजी वायरलेस अजय कुमार सिंह, सीआईडी एडीजी अनिल पालटा, स्पेशल ब्रांच एडीजी आरके मल्लिक, अभियान एडीजी मुरारी लाल मीणा ने भी सभी संबंधित पदाधिकारियों को पुलिसिंग से संबंधित आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.