रांची: जिला प्रशासन 23 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है. सोमवार को जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पंडरा के स्ट्रांग रूम में की जायेगी.
इसको लेकर उपविकास आयुक्त अन्नय मित्तल ने शुक्रवार को पंडरा कृषि बाजार परिसर में बने स्ट्रॉन्ग रुम और सभी मतगणना भवनों का जायजा लिया. उपविकास आयुक्त अन्नय मित्तल ने सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की और मतगणना के लिए आवयश्क दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी देखें- सीलमपुर में खत्म हुआ विरोध प्रदर्शन, यातायात के लिए खोला गया जाफराबाद मुख्य मार्ग
उपविकास आयुक्त ने रांची जिले के तहत पड़ने वाले सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए काउंटिंग हॉल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की पूरी तैयारी है. साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. पंडरा बाजार स्थित स्ट्रॉन्ग रूम की सीआरपीएफ, जैप और जिला शस्त्र पुलिस तैनात है.