पाकुड़: विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम के काफिले पर बम से हमला किया गया है. अजहर जनसम्पर्क अभियान से लौट रहे थे. इसी दौरान उनके वाहन के पास गिरा बम. इस हमले से प्रत्याशी अजहर इस्लाम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना साहिबगंज जिले के कोटालपोखर के विजयपुर गांव के पास की बताई जा रही है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. प्रत्याशी पर हुए हमले से उनके समर्थकों में गुस्सा और नाराजगी है.
आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम पूरी सुरक्षा घेरे में अपना घर पहुंचे और आक्रोशित कार्यकर्ताओ को शांत कराया. उन्होने अपने कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रचार करने और किसी के बहकावे में न आने की अपील की.
जानकारी देते हुए आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने बताया कि वह साहिबगंज जिले के बरहरवा से जनसम्पर्क अभियान से काफिले के साथ लौट रहे थे कि तभी कोटालपोखर थाना क्षेत्र के विजयपुर पुल के निकट कुछ अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर दो बम फेंका. जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद चालक किसी तरह वाहन को तेज गति से लेकर निकला और घटना की जानकारी एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलते ही पाकुड़ एसपी सहित साहिबगंज जिले की पुलिस पहुंची और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें पाकुड़ लाया गया.
अजहर ने बताया कि इस घटना के पीछे कौन लोग थे इसका तो पता नहीं चल पाया है लेकिन उन्होंने इसके पिछे विपक्ष की साजिश का आरोप लगाया है.
वहीं पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि वे जांच के लिए मौके पर पहुंचे हैं. थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: बागी हुए झामुमो विधायक दिनेश मरांडी, अपने ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा