रांचीः जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में गुरुवार को मतदान केंद्र भवन में स्थल परिवर्तन प्रस्ताव को लेकर चर्चा की गई. जिसमें राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
3 सितंबर तक राजनीतिक दल दे सकते हैं प्रस्ताव
इस बैठक में उपायुक्त राय महिमापत रे ने रांची जिले के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों से प्रस्तावित मतदान केंद्र भवन और स्थल परिवर्तन की जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी राजनीतिक दल को इस पर आपत्ति है तो वो 3 सितंबर तक प्रस्ताव दे सकते हैं. वहीं, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के द्वारा 99-लमुलाल मध्य विद्यालय पहाड़ी टोला, हरमू रोड के भवन परिवर्तन पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया गया है. जिस पर उपायुक्त ने जांच कर उचित परिवर्तन किए जाने की बात कही है.
ये भी पढे़ं- रघुवर सरकार पर जमकर बरसे हेमंत सोरेन, लोगों से अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान
उपायुक्त का क्या है कहना
उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन 2 सितंबर को किया जाएगा, साथ ही 2 सितंबर से 17 सितंबर तक दावा आपत्ति दाखिल की जा सकती है. 8 सितंबर और 15 सितंबर को विशेष अभियान दिवस होगा. जिसके बाद दावा और आपत्ति का निष्पादन 27 सितंबर तक किया जाएगा. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर को किया जाएगा. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को प्रत्येक मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का निर्देश दिया है.