रांची: मारवाड़ी कॉलेज में फीस वृद्धि के विरोध में आरयू मुख्यालय के समक्ष विद्यार्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान रजिस्ट्रार के कार्यालय के साथ-साथ डीएसडब्ल्यू का भी घेराव किया गया.
रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव
मारवाड़ी कॉलेज में फीस में वृद्धि की गई है. इसके विरोध में लगातार विद्यार्थियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में छात्र संगठनों की ओर से रांची विश्वविद्यालय के मुख्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया गया. वहीं, रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव भी किया गया. वित्त पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा भी मौके पर पहुंचे और छात्रों को आश्वासन दिया, लेकिन उनके आश्वासन को विद्यार्थियों ने नहीं माना.
ये भी पढ़ें-यूथ कांग्रेस ने थाली बजाकर अर्जुन मुंडा के आवास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, कृषि कानून वापस लेने की मांग
स्टॉलमेंट के जरिए फीस दिए जाने पर सहमति बनी
मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल को विश्वविद्यालय मुख्यालय बुलाया गया. उसके बाद इंस्टॉलमेंट के जरिए फीस दिए जाने को लेकर सहमति बनी है. विद्यार्थियों की माने तो मारवाड़ी महाविद्यालय में आए दिन मनमाने तरीके से निर्णय लिए जाते हैं और विश्वविद्यालय प्रबंधन का इस पर कोई अंकुश नहीं है. इसी से आक्रोशित होकर छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. बता दें कि विद्यार्थियों के प्रदर्शन के दौरान उन्हें शांत करने के लिए विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा उनके साथ जमीन पर बैठ गए और उन्हें समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन जब तक उन्हें उचित आश्वासन नहीं मिला, तब तक विद्यार्थी आंदोलन करते रहे.