रांची: राजधानी के कांके रोड स्थित जेडी मेमोरियल इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बुधवार को कॉलेज के मेन गेट के सामने जमकर हंगामा किया. विद्यार्थियों की मांग थी कि कॉलेज के प्राचार्य सुजित खलखो को कॉलेज से हटाया जाए. इस दौरान छात्राओं को स्कूल की शिक्षिकाओं का भी साथ मिला.
कॉलेज की छात्रा करुणा कुमारी ने बताया कि वह कॉलेज के प्राचार्य सुजित खलखो को हटवाना चाहती हैं, क्योंकि वे छात्राओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. वे उनके साथ मिसबिहेव करते हैं. छात्रा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करानी थी, लेकिन पढ़ाई नहीं कराई गई. इसके बावजूद ऑनलाइन परीक्षा ली गई, लेकिन इसका रिजल्ट अभी तक नहीं आया है. इसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन की ओर से साल भर की फीस मांगी जा रही है.
ये भी पढ़ें-छठ के बाद राज्य में अगर कोरोना महामारी फैली तो भाजपा होगी जिम्मेदार: सुप्रियो भट्टाचार्य
वहीं, कॉलेज की शिक्षिका ने बताया कि वह यहां 2012 से काम कर रही हैं. कहीं, किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन जबसे सुजित खलखो प्रिंसिपल बने हैं, टॉर्चर करना शुरू हो गया है. वो अलग-अलग तरीके से परेशान करते हैं. शिक्षिका ने बताया कि अब उनकी ज्यादती बर्दाश्त से बाहर हो गई है. शिकायत करने पर उल्टा कहा जाता है कि काम नहीं करते हैं, जबकि उनसे इंटर और बीए के बच्चों को पढ़वाने के साथ ऑफिशियल काम भी कराया जाता है.