ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश में भी कांग्रेस ऑफिस में धरने पर बैठे रहे हाई स्कूल शिक्षक अभ्यर्थी, जानें वजह

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 8:27 PM IST

राजधानी रांची में मूसलाधार बारिश में भी कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में आक्रोशित युवक-युवतियों का जमावड़ा लगा रहा. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा द्वारा बार-बार आग्रह के बाद भी आंदोलित और आक्रोशित युवक-युवतियां वहां से हटने के लिए तैयार नहीं हुए.

school teacher candidates news
धरना दे रहे हाई स्कूल शिक्षक अभ्यर्थी

रांची: सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में जुटे यह आक्रोशित युवक युवतियां वर्ष 2016 में तत्कालीन रघुवर दास सरकार द्वारा निकाले गए हाई स्कूल शिक्षक पद के वैकेंसी के अभ्यर्थी हैं. इनका आरोप है कि वर्ष 2017 में परीक्षा और फिर 2018 में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बावजूद सरकार रिजल्ट नहीं निकाल रही है.

ये भी पढ़ें- हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामलाः अभ्यर्थियों ने मंत्री आवास के पास किया प्रदर्शन

आक्रोशित अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत से कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी नन शेड्यूल 11 जिलों के रिजल्ट निकालने में किसी तरह की रोक नहीं लगाए जाने के बावजूद झारखंड सरकार रिजल्ट नहीं निकाल रही है, जिसके चलते हैं राज्य के 1100 से ज्यादा मेधावी छात्र छात्राओं का भविष्य दांव पर लगा है. आंदोलित परीक्षार्थियों के आरोप हैं कि JSSC द्वारा ली गई परीक्षा के रिजल्ट को बेवजह टाला जा रहा है.

देखें पूरी खबर
झामुमो-राजद कार्यालय पर भी प्रदर्शन

आंदोलनरत अभ्यर्थी काफी समझाने पर खुले आकाश के नीचे से हटकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बरामदे में बैठने के लिए राजी हुए. राज्य के वित्त मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की मांग पर अड़े अभ्यर्थियों ने कहा कि आने वाले दिनों में वह सत्तारूढ़ झामुमो और राजद के प्रदेश कार्यालय के समक्ष भी आंदोलन करेंगे.

समस्या भाजपा की देन-कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की यह समस्या पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा दी हुई है और वह इस मामले में छात्र-छात्राओं से पूरी हमदर्दी रखते हुए पूरी बात से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को अवगत करा देंगे.

रांची: सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में जुटे यह आक्रोशित युवक युवतियां वर्ष 2016 में तत्कालीन रघुवर दास सरकार द्वारा निकाले गए हाई स्कूल शिक्षक पद के वैकेंसी के अभ्यर्थी हैं. इनका आरोप है कि वर्ष 2017 में परीक्षा और फिर 2018 में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बावजूद सरकार रिजल्ट नहीं निकाल रही है.

ये भी पढ़ें- हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामलाः अभ्यर्थियों ने मंत्री आवास के पास किया प्रदर्शन

आक्रोशित अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत से कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी नन शेड्यूल 11 जिलों के रिजल्ट निकालने में किसी तरह की रोक नहीं लगाए जाने के बावजूद झारखंड सरकार रिजल्ट नहीं निकाल रही है, जिसके चलते हैं राज्य के 1100 से ज्यादा मेधावी छात्र छात्राओं का भविष्य दांव पर लगा है. आंदोलित परीक्षार्थियों के आरोप हैं कि JSSC द्वारा ली गई परीक्षा के रिजल्ट को बेवजह टाला जा रहा है.

देखें पूरी खबर
झामुमो-राजद कार्यालय पर भी प्रदर्शन

आंदोलनरत अभ्यर्थी काफी समझाने पर खुले आकाश के नीचे से हटकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बरामदे में बैठने के लिए राजी हुए. राज्य के वित्त मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की मांग पर अड़े अभ्यर्थियों ने कहा कि आने वाले दिनों में वह सत्तारूढ़ झामुमो और राजद के प्रदेश कार्यालय के समक्ष भी आंदोलन करेंगे.

समस्या भाजपा की देन-कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की यह समस्या पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा दी हुई है और वह इस मामले में छात्र-छात्राओं से पूरी हमदर्दी रखते हुए पूरी बात से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को अवगत करा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.