ETV Bharat / state

रांचीः नया ट्रेड लाइसेंस और होल्डिंग नंबर की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग, डिप्टी मेयर ने दिए निर्देश

रांची डिप्टी मेयर ने कहा है कि निगम की ओर से कोई भी नया ट्रेड लाइसेंस और होल्डिंग नंबर निर्गत करने का काम नहीं किया जा रहा है. नया जीएसटी लेने, बैंक में चालू खाता खोलने, व्यापार शुरू करने और कई कार्यों में व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. साथ ही जमीन रजिस्ट्री के लिए होल्डिंग की जरूरत पड़ती है.

 डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:53 PM IST

रांची: शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा है कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी का रूप ले चुकी है. ऐसी परिस्थिति में नगर निगम को उचित कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि निगम की ओर से कोई भी नया ट्रेड लाइसेंस और होल्डिंग नंबर निर्गत करने का काम नहीं किया जा रहा है. नया जीएसटी लेने, बैंक में चालू खाता खोलने, व्यापार शुरू करने और कई कार्यों में व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. साथ ही जमीन रजिस्ट्री के लिए होल्डिंग की जरूरत पड़ती है. इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा है कोरोना काल में कई महीनों तक बंद व्यापार और व्यापार खोलने के बाद निगम की ओर से कागजी कार्रवाई में आम जनता और व्यापारियों को देरी होने से आर्थिक बोझ का संकट बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कोरोना काल मे आम जनता और व्यापारियों को राहत पहुंचाने के लिए जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आ जाए, तब तक होल्डिंग और ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए निगम की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें- आईएफएस की दादागिरी, पैसे मांगने पर नौकरानी को पीटा

साथ ही उन्होंने कहा है कि राजधानी में बैटरी ऑटो चल रहे हैं, जिसका रजिस्ट्रेशन भी नगर निगम की ओर से निर्गत होता है, लेकिन अभी नगर निगम किसी भी तरह का परमिट और रजिस्ट्रेशन ऑटो चालकों को निर्गत नहीं कर रही है. कोरोना के कारण सभी बैटरी ऑटो चालक पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.

इसे देखते हुए इन गरीब बैटरी ऑटो चालकों को राहत पहुंचाने के लिए जब तक नए रजिस्ट्रेशन और परमिट की व्यवस्था लागू नहीं होती है, तब तक के लिए राजधानी में बिना रजिस्ट्रेशन और परमिट के ऑटो चलाने की छूट दी जाए और उसका फाइल नहीं काटा जाए.

वहीं डिप्टी मेयर ने महात्मा गांधी मार्ग से राजेंद्र चौक के बीच स्थित ओवरब्रिज के कुछ इससे जो बीच में धंस गए हैं. वह कभी भी अप्रिय घटना को आमंत्रण दे सकते हैं. इस पर संज्ञान लेते हुए पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र के माध्यम से जानकारी अवगत कराई है और जल्द से जल्द सड़क मरम्मत कार्य कराने का आग्रह किया है.

रांची: शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा है कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी का रूप ले चुकी है. ऐसी परिस्थिति में नगर निगम को उचित कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि निगम की ओर से कोई भी नया ट्रेड लाइसेंस और होल्डिंग नंबर निर्गत करने का काम नहीं किया जा रहा है. नया जीएसटी लेने, बैंक में चालू खाता खोलने, व्यापार शुरू करने और कई कार्यों में व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. साथ ही जमीन रजिस्ट्री के लिए होल्डिंग की जरूरत पड़ती है. इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा है कोरोना काल में कई महीनों तक बंद व्यापार और व्यापार खोलने के बाद निगम की ओर से कागजी कार्रवाई में आम जनता और व्यापारियों को देरी होने से आर्थिक बोझ का संकट बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कोरोना काल मे आम जनता और व्यापारियों को राहत पहुंचाने के लिए जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आ जाए, तब तक होल्डिंग और ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए निगम की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें- आईएफएस की दादागिरी, पैसे मांगने पर नौकरानी को पीटा

साथ ही उन्होंने कहा है कि राजधानी में बैटरी ऑटो चल रहे हैं, जिसका रजिस्ट्रेशन भी नगर निगम की ओर से निर्गत होता है, लेकिन अभी नगर निगम किसी भी तरह का परमिट और रजिस्ट्रेशन ऑटो चालकों को निर्गत नहीं कर रही है. कोरोना के कारण सभी बैटरी ऑटो चालक पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.

इसे देखते हुए इन गरीब बैटरी ऑटो चालकों को राहत पहुंचाने के लिए जब तक नए रजिस्ट्रेशन और परमिट की व्यवस्था लागू नहीं होती है, तब तक के लिए राजधानी में बिना रजिस्ट्रेशन और परमिट के ऑटो चलाने की छूट दी जाए और उसका फाइल नहीं काटा जाए.

वहीं डिप्टी मेयर ने महात्मा गांधी मार्ग से राजेंद्र चौक के बीच स्थित ओवरब्रिज के कुछ इससे जो बीच में धंस गए हैं. वह कभी भी अप्रिय घटना को आमंत्रण दे सकते हैं. इस पर संज्ञान लेते हुए पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र के माध्यम से जानकारी अवगत कराई है और जल्द से जल्द सड़क मरम्मत कार्य कराने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.