रांचीः भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश 4 मार्च को पदभार ग्रहण करेंगे. इस बाबत स्टेट बीजेपी हेड क्वार्टर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
और पढे़ं-साइबर अपराधी को छुड़ाने पहुंचे परिजनों ने मचाया उत्पात, दो जवान जख्मी
साथ ही कार्यक्रम में पार्टी के सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे. बता दें, कि दीपक प्रकाश को पिछले दिनों पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वह लक्ष्मण गिलुवा से प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार लेंगे.
मरांडी के नेतृत्व में लोहरदगा जायेगा बीजेपी डेलीगेशन
वहीं रविवार को लोहरदगा में दंगा पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक डेलिगेशन जा रहा है. जानकारी के अनुसार 1 मार्च को दिन के 11:00 बजे बीजेपी का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मरांडी के नेतृत्व में लोहरदगा जाएगा और दंगा पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा. दरअसल 23 जनवरी को लोहरदगा में सीएए के समर्थन निकले विशाल जुलूस पर हुए पथराव और हिंसा के क्रम में नीरज राम प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पार्टी ने गवर्नर को एक ज्ञापन भी सौंपा है. बीजेपी का डेलीगेशन दंगा पीड़ितों से मिलकर उनकी स्थितियों से अवगत होंगा. प्रतिनिधिमंडल में सांसद सुनील सिंह, विधायक अनंत ओझा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत समेत अन्य नेता शामिल होंगे.