ETV Bharat / state

Lathicharge in Ranchi: रिम्स में घायल पंचायत स्वयंसेवकों से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, कहा- लाठीचार्ज में जेएमएम और कांग्रेस के भी कार्यकर्ता था शामिल - हेमंत सरकार

मंगलवार को रिम्स में घायल पंचायत स्वयंसेवकों से मिलने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे. घायलों से मिलने के बाद कहा कि हेमंत सरकार के इशारे पर लाठीचार्च किया गया हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य की जनता जवाब देंगी.

Panchayat volunteers injured in lathicharge
रिम्स में घायल पंचायत स्वयंसेवकों से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 9:19 PM IST

क्या कहते हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

रांची: सोमवार को राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई. इस घटना में 20 से अधिक स्वयंसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रिम्म में भर्ती कराया गया. मंगलवार को इन घायल स्वयंसेवकों से मिलने झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे और हालचाल जाना.

यह भी पढ़ेंः Lathicharge in Ranchi: राजभवन के पास पंचायत सचिव अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पांच सूत्री मांगों को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

लाठीचार्ज की घटना में सुजय कुमार पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रिम्स के आर्थो विभाग में भर्ती कराया गया है. डॉ विजय कुमार की देखरेख में सुजय का इलाज चल रहा है. घायल का हालचाल जानने के लिए राज्यसभा सांसद रिम्स पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मिलकर उनकी स्थिति से संबंधित जानकारी ली.

घायलों के स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता जान रही है, यह किसके इशारे पर किया जा रहा है. नौजवानों को नौकरी के नाम पर सिर्फ ठगने का काम किया गया है. झूठे वादे किए, जिसे राज्य की जनता जान चुकी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में थोड़ी भी नैतिकता बची हैं तो लोगों के सामने आकर युवाओं पर हुए लाठीचार्ज का जवाब दें.

उन्होंने कहा कि जब से पता चला युवाओं पर लाठीचार्ज हुआ है, तब से चिंतित थे. उन्होंने कहा कि युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं और जिन्हें नौकरी मिली है वह वेतन के लिए तरस रहे हैं. अनुबंध पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कोरोना काल में अपनी जान पर खेलकर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भी सड़क पर हेमंत सरकार ने छोड़ दिया है और लोग अस्पताल में परेशान हो रहे हैं.

रिम्स की बदतर हालत पर सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में रिम्स की व्यवस्था अच्छी थी. राज्य की गरीब जनता को बेहतर मेडिकल सुविधा मिल रही थी. लेकिन हेमंत सोरेन सरकार में रिम्स की व्यवस्था लचर हो गई है. उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत स्वयंसेवकों पर जिस तरह लाठीचार्ज किया गया. उससे लगता है कि लाठीचार्ज करने में पुलिस के साथ-साथ जेएमएम और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल थे. इस लाठीचार्ज का हिसाब जनता आगामी चुनाव में करेगी.

क्या कहते हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

रांची: सोमवार को राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई. इस घटना में 20 से अधिक स्वयंसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रिम्म में भर्ती कराया गया. मंगलवार को इन घायल स्वयंसेवकों से मिलने झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे और हालचाल जाना.

यह भी पढ़ेंः Lathicharge in Ranchi: राजभवन के पास पंचायत सचिव अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पांच सूत्री मांगों को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

लाठीचार्ज की घटना में सुजय कुमार पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रिम्स के आर्थो विभाग में भर्ती कराया गया है. डॉ विजय कुमार की देखरेख में सुजय का इलाज चल रहा है. घायल का हालचाल जानने के लिए राज्यसभा सांसद रिम्स पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मिलकर उनकी स्थिति से संबंधित जानकारी ली.

घायलों के स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता जान रही है, यह किसके इशारे पर किया जा रहा है. नौजवानों को नौकरी के नाम पर सिर्फ ठगने का काम किया गया है. झूठे वादे किए, जिसे राज्य की जनता जान चुकी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में थोड़ी भी नैतिकता बची हैं तो लोगों के सामने आकर युवाओं पर हुए लाठीचार्ज का जवाब दें.

उन्होंने कहा कि जब से पता चला युवाओं पर लाठीचार्ज हुआ है, तब से चिंतित थे. उन्होंने कहा कि युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं और जिन्हें नौकरी मिली है वह वेतन के लिए तरस रहे हैं. अनुबंध पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कोरोना काल में अपनी जान पर खेलकर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भी सड़क पर हेमंत सरकार ने छोड़ दिया है और लोग अस्पताल में परेशान हो रहे हैं.

रिम्स की बदतर हालत पर सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में रिम्स की व्यवस्था अच्छी थी. राज्य की गरीब जनता को बेहतर मेडिकल सुविधा मिल रही थी. लेकिन हेमंत सोरेन सरकार में रिम्स की व्यवस्था लचर हो गई है. उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत स्वयंसेवकों पर जिस तरह लाठीचार्ज किया गया. उससे लगता है कि लाठीचार्ज करने में पुलिस के साथ-साथ जेएमएम और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल थे. इस लाठीचार्ज का हिसाब जनता आगामी चुनाव में करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.