रांचीः झारखंड में दो सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बयानों की कटुता की हद से गुजरता हुआ दिख रहा है, तल्खी अब एफआइआर तक पहुंच गया है. बीजेपी सत्ता से दूर जाने के चिंतन के उलट पुराने रौब में दिख रही है.
झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा होने वाले उपचुनाव में बयानों की लड़ाई की सीमा लांघता हुआ अब कानून के दरवाजे तक पहुंच गया है. सत्ताधारी दल के नेताओं की ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर सरकार गिराने और साजिश रचने के आरोप में दुमका में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने एक बार फिर राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि सरकार में दम है तो मुझे 24 घंटे में गिरफ्तार करे. मैं सोमवार 10 बजे तक रांची में ही हूं. दीपक प्रकाश दावे के साथ फिर बात दोहरा रहे हैं कि झारखंड में जल्द से जल्द सरकार गिर जाएगी.
इसे भी पढ़ें- हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देती है BJP, दीपक प्रकाश पर हुआ FIR जायज: हेमंत सोरेन
बीजेपी की सत्ता की भूख को दर्शाता हैः आरजेडी
इधर झारखंड सरकार की सहयोगी दल आरजेडी ने दीपक प्रकाश के इस बयान को संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को हास परिहास का विषय वाला बयान करार दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अभी-भी सत्ता कि भूख को दर्शाता है. करारी हार के बावजूद बीजेपी हार की समीक्षा करने के बजाए इस तरह की कुंठित बयानबाजी कर रही है जो संसदीय लोकतंत्र से परे है.