रांचीः झारखंड में राजनीतिक ऊहापोह (speculation heats up) के बीच पिछले दो कैबिनेट की बैठक में हेमंत सरकार के पारित किए प्रस्ताव कई तरह के इशारे कर रहे हैं. कैबिनेट के इन फैसलों का निहितार्थ अब राजनीतिक पंडित खोज रहे हैं. अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि महागठबंधन ने वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को ध्यान में रख कर हर तरह से तैयार रहने की कोशिशें शुरू कर दीं हैं.
ये भी पढ़ें-सुखाड़ पर झारखंड सरकार की हाई लेवल बैठक, सीएम हेमंत सोरेन कर रहे अध्यक्षता
ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में अगर भारत निर्वाचन आयोग का मंतव्य झारखंड में महागठबंधन के उम्मीदों के अनुकूल नहीं आता है तो प्लान A,प्लान B से लेकर संभवतः मध्यावधि चुनाव तक की संभावना को ध्यान में रखकर हेमंत सोरेन की सरकार धड़ाधड़ फैसले ले रही है. सरकार ऐसे फैसले कर रही है जो जनप्रिय और सरकारीकर्मियों को खुश करने वाला हो.
कैबिनेट के इन फैसलों ने जीता दिलः पिछली कैबिनेट बैठक में झारखंड सरकार ने राज्य के पुलिसकर्मियों को 13 महीने की सैलरी के साथ साथ क्षतिपूर्ति अवकाश भी देने के प्रस्ताव पर सहमति दी. इससे राज्यभर के पुलिसकर्मी खुश हुए और मुख्यमंत्री आवास पर वर्दी में पहुंचकर नृत्य संगीत ढोल नगाड़े बजाए. इसके अलावा मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया.
इसके बाद अभी 01 सितंबर की कैबिनेट में तो हेमंत सोरेन सरकार ने जहां मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना की सहायता राशि को 05 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर जनता का दिल जीतने की कोशिश की, वहीं ओल्ड पेंशन स्कीम को राज्य में लागू कर राज्यकर्मियों का भी दिल जीतने की भरपूर कोशिश की. इसके अलावा राज्य भर के दलपति को अब पंचायत सचिव पद पर प्रमोशन का रास्ता साफ कर दिया.
ढाई साल बाद दिल जीतने की आई यादः इस प्रस्ताव पर सहमति मिलने पर राज्यभर के दलपति खुश हैं. इधर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का मानदेय बढ़ाने समेत हेमंत कैबिनेट में कई ऐसे फैसले लिए गए हैं जो इस ओर इशारा करते हैं कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए और जनता का दिल जीतने के लिए हेमंत सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
इस संबंध में राज्य के संसदीय कार्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम का कहना है कि हमने जो वादा चुनाव के समय किया था उसे निभा रहे हैं क्योंकि हम यानी UPA के दल जनता से कभी झूठे वादे नहीं करते हैं.
दलपतियों का दल पहुंचा ग्रामीण विकास मंत्री के आवासः इधर दलपतियों की लंबित मांगों को लेकर कैबिनेट के फैसले से खुश दलपतियों का शिष्टमंडल ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवास पहुंचा. यहां ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया. वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने दलपतियों को मिठाई खिलाई. उन्होंने कहा कि हमने जो वादे किए हैं उसे एक एक कर पूरा कर रहे हैं.