ETV Bharat / state

रिनपास में मरीजों के भोजन में मरा चूहा, अस्पताल में मची खलबली - dead Rat in patients food

राज्य के सरकारी अस्पतालों में आए दिन लापरवाही का आलम देखने को मिलता है. अब ऐसा ही मामला सामने आया है राजधानी के नामी सरकारी अस्पताल रिनपास में. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

dead Rat in patients food in RINPAS Ranchi
रिनपास में मरीजों के भोजन में मरा चूहा
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 4:52 PM IST

रांची: राज्य के सरकारी अस्पतालों में आए दिन लापरवाही का आलम देखने को मिलता है. अब ऐसा ही मामला सामने आया है राजधानी के नामी सरकारी अस्पताल रिनपास में. यहां गुरुवार को मरीजों को परोसे गए भोजन में चूहा देखा गया जो खाना बनाने के बर्तन में पड़ा था.

ये भी पढ़ें-आदिवासियों पर प्रेम लुटा रही हैं पार्टियां, 28 एसटी सीटों का खेल, भाजपा के बाद झामुमो का बड़ा दांव

रिनपास में मानसिक रूप से बीमार मरीजों का इलाज होता है और वैसे मरीजों के लिए भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है लेकिन जब मानसिक रूप से बीमार मरीजों के भोजन में मरा चूहा मिले और इस भोजन को परोस दिया जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

गुरुवार दोपहर जब मरीजों के बीच खाना परोसा गया, उसी दौरान भोजन में मरा चूहा मिला. इसकी लोगों ने तस्वीरें खींच ली. इसको लेकर हमने जब रिनपास के निदेशक जयति सिमलयी से बात की तो पूरे मामले पर कांके थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई. उन्होंने बताया कि जो आरोपी है उसकी पहचान हो गई है. बदले की भावना और संस्था का नाम खराब करने के लिए इस तरह का काम किया गया है, मामले में संलिप्त अन्य लोगों को भी पकड़ने के लिए साइबर थाने में भी केस दर्ज कराई गई है.

रांची: राज्य के सरकारी अस्पतालों में आए दिन लापरवाही का आलम देखने को मिलता है. अब ऐसा ही मामला सामने आया है राजधानी के नामी सरकारी अस्पताल रिनपास में. यहां गुरुवार को मरीजों को परोसे गए भोजन में चूहा देखा गया जो खाना बनाने के बर्तन में पड़ा था.

ये भी पढ़ें-आदिवासियों पर प्रेम लुटा रही हैं पार्टियां, 28 एसटी सीटों का खेल, भाजपा के बाद झामुमो का बड़ा दांव

रिनपास में मानसिक रूप से बीमार मरीजों का इलाज होता है और वैसे मरीजों के लिए भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है लेकिन जब मानसिक रूप से बीमार मरीजों के भोजन में मरा चूहा मिले और इस भोजन को परोस दिया जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

गुरुवार दोपहर जब मरीजों के बीच खाना परोसा गया, उसी दौरान भोजन में मरा चूहा मिला. इसकी लोगों ने तस्वीरें खींच ली. इसको लेकर हमने जब रिनपास के निदेशक जयति सिमलयी से बात की तो पूरे मामले पर कांके थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई. उन्होंने बताया कि जो आरोपी है उसकी पहचान हो गई है. बदले की भावना और संस्था का नाम खराब करने के लिए इस तरह का काम किया गया है, मामले में संलिप्त अन्य लोगों को भी पकड़ने के लिए साइबर थाने में भी केस दर्ज कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.