रांची: डोरंडा हिनू पुल के नदी के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर डोरंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स भेजा जा रहा है. फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
शव किया गया बरामद
डोरंडा पुलिस की मदद से देर रात हिंनू पुल के नीचे से मृतक के शव को रिकवर किया गया. देखने से अंदेशा लगाया जा रहा है कि पिछले दो-तीन दिनों से शव इसी नदी में पड़ा हुआ है. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने सरकार से लगाई गुहार, मानव श्रृंखला बनाकर सरकार तक पहुंचाएंगे बात
मृतक की नहीं हो पाई पहचान
मृत व्यक्ति के पॉकेट से भी कोई सामान बरामद नहीं हो सका, जिससे उसकी पहचान हो सके. पुलिस की तरफ से स्थानीय लोगों से फोटो के माध्यम से पूछताछ की जा रही है. अब तक मृतक की पहचान नहीं होने के कारण डोरंडा थाना प्रभारी की तरफ से शव को रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.