रांची: सदर थाना क्षेत्र के तिरिल तालाब में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरते मिला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सदर थाना को दी है. घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई है.
रांची के तिरिल तालाब में बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव तैरते मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि सदर थाना को फोन करके इसकी सुचना सुबह में ही दे दी गई, लेकिन घंटों बीत जाने के पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई अबतक नहीं की गई है. तालाब में पड़ा शव कितने दिन पुराना है, इसकी भी जानकारी किसी को नहीं है और ना ही अभी तक मृतक का शिनाख्त हो पाया है.
ये भी देखें:- असदुद्दीन ओवैसी ने रांची में जनसभा को किया संबोधित, केंद्र और राज्य सरकार पर किए तीखे प्रहार
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार को बारिश होने के बाद शव को तालाब में तैरते देखा गया. सुबह में जब लोग अपने काम से तालाब में गए तब उन्होंने शव को देखा. लोगों ने यह शक जताया है कि शायद नहाने के क्रम में डूबने से व्यक्ति की मौत हुई हो. क्योंकि शव अर्धनग्न अवस्था में दिख रहा है. घटना के बाद से तालाब परिसर के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि तालाब में कुछ लोग अपने दिनचर्या के कार्यों में लगे हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि सूचना के बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से घंटों बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है.