रांचीः राजधानी स्थित बुंडू के सुभाष चौक के समीप किराये के मकान में रहने वाले उमेश लाल का शव संदिग्ध स्थिति में मिला है. शव घर में ही पड़ा मिला है. बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन से किराये का मकान बंद था. इससे मकान मालिक को शक हुआ, तो परिवार वालों के साथ ही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी.
यह भी पढ़ेंःनक्सली वारदातों के नाम पर आक्रामक BJP, राजनीतिक रोटी सेकने का कर रही काम: कांग्रेस
मकान मालिक ने परिवार वालों को सूचना दी, तो आनन-फानन में पत्नी पूनम देवी घर पहुंची, तो संदिग्ध स्थिति में शव पड़ा दिखा. मृतक के पत्नी ने बताया कि वो रिश्तेदर के पास आसनसोल गई थी और चार माह से अलग अलग रह रहे थे. इस दौरान घर में अकेले उमेश लाल थे. स्थानीय थाने की पुलिस ने बताया कि आत्महत्या है या हत्या इसकी जानकारी नहीं मिली है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि घर से कोई लिखित नोट बरामद नहीं किया गया है.