रांचाी: जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी के किनारे एक युवक का सड़ा गला शव बरामद हुआ है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी मच गई. तत्काल स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें-इस मॉडल स्कूल में बच्चों ने पढ़ने से किया इनकार, जानें क्या है वजह
इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. ऐसी अंदेशा जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया है. फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है.